एक्सप्लोरर
मालदीव जाने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें कितना आएगा खर्च, कितना में हो जाएगी ट्रिप
मालदीव एडवेंचर लवर्स के लिए काफी खास जगह मानी जाती है. यहां जाकर आप कयाकिंग, फिशिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और स्नॉर्कलिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं.
![मालदीव जाने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें कितना आएगा खर्च, कितना में हो जाएगी ट्रिप travel tips maldives tour package visa hotels and flight tickets charge मालदीव जाने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें कितना आएगा खर्च, कितना में हो जाएगी ट्रिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/1ed3d9d5b2d20325373b4cc940c43f051704894944911506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मालदीव टूर पैकेज खर्चा
Source : Freepik
Maldives Tour Package: मालदीव अब तक हर किसी के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन था लेकिन जब से विवादित बयान आए हैं, तब से लोग लक्षद्वीप जाने का प्लान बनाने लगे हैं. अब मालदीव की बजाय लक्षद्वीप (Lakshadweep vs Maldives) भारतीयों की पसंदीदा जगह बन चुकी है. अगर आप भी मालदीव में टूर मनाने का प्लान कर रहे थे और अब मूड बदल गया है तो चलिए जानते हैं आखिर मालदीव इतना महंगा क्यों है, वहां घूमने में कितना खर्च आता है, वीजा कैसे मिलता है...
मालदीव का वीजा कैसे मिलता है
मालदीव जाने के लिए भारतीयों को वीजा के लिए पहले से ही आवेदन करने की जरूरत नहीं है. यहां जाने पर वीजा ऑन अराइव 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक मुफ्त में मिल सकता है. आपको सिर्फ वैलिड पासपोर्ट, वैलिड टिकट, मालदीव में किसी होटल या रिसॉर्ट में स्टे करने का प्रूफ और वहां रहने के दौरान किए गए खर्चों को कवर करने वाले एक्सपेंस का प्रूफ देना पड़ता है.
मालदीव में होटल या रिसॉर्ट की बुकिंग
मालदीव एक लग्जरी डेस्टिनेशन है. आप यहां प्राइवेट आइलैंड के तौर पर रह सकता हैं. यहां इंटरनेशनल रिजॉर्ट और होटल्स हैं. लग्जरी जगहों पर एक रात रुकने का एक रुम का किराया 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख या उससे ज्यादा है. आपके बजट में होमस्टे राजधानी माले में मिल सकते हैं. छोटे द्वीप पर रिसॉर्ट में 3,500 रुपए में भी रूम मिल सकता है.
मालदीव जाने के लिए बैग में क्या रखना जरूरी
सनब्लॉक और हैट दो सबसे अहम चीजों को अपने बैग में रखना चाहिए. द्वीप में बैठने के दौरान सूरज से बचने के लिए एक छाता भी साथ ले जाएं. कपड़ों में कई कॉटन के कपड़े पैक जरूर करें, क्योंकि मालदीव में ह्यूमिडिटी देखने को मिलती है.
मालदीव जाने का फ्लाइट टिकट
मालदीव जाने के लिए टिकट
Maldives Tour Package: मालदीव अब तक हर किसी के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन था लेकिन जब से विवादित बयान आए हैं, तब से लोग लक्षद्वीप जाने का प्लान बनाने लगे हैं. अब मालदीव की बजाय लक्षद्वीप (Lakshadweep vs Maldives) भारतीयों की पसंदीदा जगह बन चुकी है. अगर आप भी मालदीव में टूर मनाने का प्लान कर रहे थे और अब मूड बदल गया है तो चलिए जानते हैं आखिर मालदीव इतना महंगा क्यों है, वहां घूमने में कितना खर्च आता है, वीजा कैसे मिलता है...
मालदीव का वीजा कैसे मिलता है
मालदीव जाने के लिए भारतीयों को वीजा के लिए पहले से ही आवेदन करने की जरूरत नहीं है. यहां जाने पर वीजा ऑन अराइव 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक मुफ्त में मिल सकता है. आपको सिर्फ वैलिड पासपोर्ट, वैलिड टिकट, मालदीव में किसी होटल या रिसॉर्ट में स्टे करने का प्रूफ और वहां रहने के दौरान किए गए खर्चों को कवर करने वाले एक्सपेंस का प्रूफ देना पड़ता है.
मालदीव में होटल या रिसॉर्ट की बुकिंग
मालदीव एक लग्जरी डेस्टिनेशन है. आप यहां प्राइवेट आइलैंड के तौर पर रह सकता हैं. यहां इंटरनेशनल रिजॉर्ट और होटल्स हैं. लग्जरी जगहों पर एक रात रुकने का एक रुम का किराया 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख या उससे ज्यादा है. आपके बजट में होमस्टे राजधानी माले में मिल सकते हैं. छोटे द्वीप पर रिसॉर्ट में 3,500 रुपए में भी रूम मिल सकता है.
मालदीव जाने के लिए बैग में क्या रखना जरूरी
सनब्लॉक और हैट दो सबसे अहम चीजों को अपने बैग में रखना चाहिए. द्वीप में बैठने के दौरान सूरज से बचने के लिए एक छाता भी साथ ले जाएं. कपड़ों में कई कॉटन के कपड़े पैक जरूर करें, क्योंकि मालदीव में ह्यूमिडिटी देखने को मिलती है.
मालदीव जाने का फ्लाइट टिकट
मालदीव जाने के लिए टिकट का बेस्ट प्राइस पाने के लिए पहले ही टिकट बुक करना चाहिए. नई दिल्ली से मालेके लिए फ्लाइट टिकट करीब 20,000 रुपए में आता है. दिल्ली से मालदीव पहुंचने का समय चार घंटे का है.
मालदीव में जाकर क्या-क्या कर सकते हैं
मालदीव एडवेंचर लवर्स के लिए काफी खास जगह मानी जाती है. यहां जाकर आप कयाकिंग, फिशिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और स्नॉर्कलिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं. प्राइवेट आइलैंड में इन एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इनकी तुलना में छोटे आइलैंड सस्ते पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
71
Hours
38
Minutes
17
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion