Morni Hills : अगर आप घूमने के शौकीन हैं और फरीदाबाद (Faridabad) के आसपास रहते हैं तो आपके पास में एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन का नाम मोरनी हिल्स. हरियाणा के पंचकुला में बसा मोरनी हिल्स (Morni Hills) दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ से भी आसानी से पहुंच सकते हैं. फरीदाबाद से तो  मोरनी हिल्स तक का सफर सिर्फ 6 घंटे का ही है. मतलब वीकेंड ट्रिप या शॉर्ट ट्रिप पर जाने के लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है. 

मोरनी हिल्स में क्या है खास


मन को शांत करना है और शोरगुल से कुछ पल दूर रहना है तो मोरनी हिल्स काफी बेस्ट ऑप्शन है. यहां जाना पैसा वसूल ट्रिप है. शिवालिक रेंज को आप मोरनी हिल्स से आसानी से देख सकते हैं. हिस्ट्री लवर्स हैं तो यह जगह आपको काफी कुछ जानकारी दे देगा. फरीदाबाद से मोरनी हिल्स की दूरी 253 किलोमीटर है. आप बाय रोड ट्रिप पर जा सकते हैं. फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो सबसे पहले प्लेन से चंडीगढ़ जाना होगा और यहां से टैक्सी लेकर मोरनी हिल्स तक..

टिक्कर ताल का गजब का नजारा 


मोरनी हिल्स से 7KM दूर टिक्कर ताल है. यह घूमने के लिहाज से काफी अच्छी और खूबसूरत जगह है. पहाड़ियों का दिव्य नजारा और मस्ती का माहौल आपके ट्रिप में जान डाल देता है. यहां झील, रोमांचित करने वाले डेस्टिनेशन काफी कमाल का एक्सपीरिएंस देते हैं.

मोरनी फोर्ट खूबसूरत डेस्टिनेशन


मोरनी हिल्स का सबसे खूबसूरत नजारा देखना है तो आपको मोरनी फॉर्ट (Morni Fort) भी जाना चाहिए. यह काफी विशालकाय किला है. इसका निर्माण 17वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. इसे देखने देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. यहां की छटा काफी अलग है.

नाडा साहिब गुरुद्वारा का आनंद 


पंचकुला में नाडा साहिब गुरुद्वारा भी है, जो मोरनी हिल्स से पास ही है. लोक कथाओं के अनुसार, आनंदपुर साबिह जाने के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहीं पर आराम किया था. गुरुद्वारे के पास से ही घग्गर-हकरा नदी भी बहती है. 

एडवेंचर पार्क का लुत्फ


मोरनी हिल्स में बना एडवेंचर पार्क अलग-अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज के लिए फेमस है. यहां आप जिपलाइन, बर्मा ब्रिज और क्लाइंबिंग जैसे स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें

फ्रिज में रखा तरबूज है बीमारियों का घर, ठंडा करना सही है, मगर गलती से भी ये गलती ना कर दें