Best Time To Visit Munnar: अगर आपने अभी ही शादी की है और हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) की तलाश में हैं तो एक बार साउथ केरला के मुन्नार जरूर जाएं. मुन्नार को यहां का कश्मीर कहा जाता है. जी हां, अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको यह जगह बेहद ही खूबसूरत लगेगी. वहीं अगर लोग केरल घूमने आते हैं और मुन्नार नहीं जाते तो उनकी यह यात्रा अधूरी मानी जाएगी क्योंकि मुन्नार है ही मन मोह देने वाली जगह.


हरियाली और नेचर के गोद में खो जाने वाला यह शहर आपको भागदौड़ की जिदंगी से दूर मन और तन दोनों को ही तरोताजा कर देगा. इसलिए भी नए शादीशुदा कपल या घूमने के शौकीन लोग यहां आना पसदं करते हैं. पर कहीं पर भी किसी भी समय जाने से उसका मजा दोगुना नहीं बल्कि परेशानी का सबब बन जाता है. इसलिए हर चीज सोच समझ कर ही प्लान करना चाहिए ताकि आपको ट्रेवल करने में कोई परेशानी नहीं आए. इसलिए आज हम आपको मुन्नार जाने का सही समय (Best Time To Visit Munnar) बता रहे हैं कि आप कब, कैसे और किस समय यहां घूमने या फिर हनीमून (Honeymoon) के लिए जा सकते हैं.



  • आप अगर मुन्नार जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर जाने का सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से नवंबर और जनवरी से मई का है. तब का मौसम यहां पर ठंडा का होता है. वहीं सितंबर से मार्च का महीना मुन्नार ट्रैवल करने के लिए सबसे बेस्ट मौसम है, जिसमें मुन्नार के सभी पर्यटक स्थल आकर्षण से भरे हुए होते हैं. इस समय मुन्नार में ठंडा मौसम होता है पर ये घूमने के लिए बेस्ट होता है. इस मौसम के दौरान यहां कभी कभी बारिश होती है जो मुन्नार को पूरे धुंध की चादरों से घेर लेती है.

  • आप यहां जब सभी जगह अप्रैल से मई महीने में गर्मी होती है पर यहां का मौसम ठंडा रहता है तो घूमने का सबसे सही समय माना जाता है. शायद यही कारण है कि भारत की आजादी से पहले अग्रेंजों का यह शहर समर हॉलिडे डेस्टिनेशन रहा होगा. इसलिए पर्यटक यहां गर्मियों की छुट्टी बिताने आते हैं. और हां ध्यान रहें कि आप यहां घुमने आए तो ठंड के हल्के कपड़े जरूर लेकर आएं.

  • अगर आपको बारिश के साथ धुंध का भी मजा लेना है तो मुन्नार सबसे बेस्ट जगह है. आप यहां इस मौसम का मजा जून माह से अगस्त महीने तक मिलेगा. इस मौसम में यहां के चाय के बगान और भी खूबसूरत नजर आते हैं.


इस मौसम में जानें से बचें
मुन्नार में जून से जुलाई के माह के बीच घूमने की प्लानिंग न करें. यह समय मुन्नार में हैवी रेनफॉल का समय होता है, जिसकी वजह से यहां लैंडस्लाइड होने का भी खतरा रहता है. वहीं मुन्नार में दिन के समय में ट्रेवलिंग करने की सलाह दी जाती है ना कि रात के समय में क्योंकि रातें धुंधली होती है.


ये भी पढ़ें-


Hyderabad Famous Food: हैदराबाद के इन 5 पकवानों को चखेंगे तो दीवाने हो जाएंगे आप


Relationship Tips: पार्टनर को फैमिली से मिलाते वक्त रखेंगे इन बातों का ख्याल, देखिएगा फिर बन जाएगी बात