एक्सप्लोरर
Advertisement
Traveling Destinations:नेचर को करीब से करना है महसूस तो दमन-दीव का बनाएं प्लान, खूबसूरती देख निहाल हो जाएंगे आप
Daman and Diu : दमन और दीव में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जिनका दीदार कर आप वहीं के होकर रहना चाहेंगे. बीचेस तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन बीच का मजा लेने के लिए दमन-दीव की सैर सबसे बढ़िया ऑप्शन है.
Daman And Diu Trip: अगर आपका छुट्टियों पर जाने का मन हो, आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आपको नैसर्गिक सुंदरता और सुकून मिले, तो फिर दमन और दीव (Daman and Diu) आपके लिए बांहें फैलाए खड़े हैं. दमन और दीव आने पर आपको बाकी बीच लोकेशन से अलग अनुभव मिलेगा. इस मौसम में दमन-दीव आइसलैंड घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. यहां आप पुर्तगाली और गुजराती कल्चर की कई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं.
इस खूबसूरत आइलैंड पर सेंट फ्रांसिस चर्च, गंगेश्वर मंदिर, दीव म्यूजियम जैसी कई जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. यहां स्टे करने के लिए काफी सारे होटल्स हैं जो आपे बजट में मिल जाएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि दमन और दीव में किस किस जगह पर घूम सकते हैं ...
देवका बीच
दमन का देवका बीच बेहद मशहूर है, क्योंकि यह बहुत खूबसूरत है. टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक यह बीच शाम को घूमने और अकेले वक्त बिताने के लिए बढ़िया जगह है, लेकिन यहां स्विमिंग करना काफी खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यहां की जमीन काफी पथरीली है. इस बीच पर एक अम्यूजमेंट पार्क भी है जिसमें बहुत सारे झरने हैं जो बच्चों के लिए बेस्ट है.
दीव में भी बहुत कुछ है देखने के लिए
वहीं, दीव की बात करें तो यहां एक बहुत ही चार्मिंग बीच रिजॉर्ट टाउन है. यहां पर घोड़े के पांव के आकार का नागोआ बीच सबसे प्रसिद्ध बीच है. दीव की खूबसूरती में चार चांद लगाता यह बीच टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है. वहीं, वॉटर एक्टिविटी करना पसंद है तो घोघला बीच बढ़िया है. यहां आप स्विमिंग, सर्फिंग और पैरासेलिंग कर सकते हैं. बीच का नीला और एकदम साफ पानी आपको एक अलग तरह का थ्रिल और सुकून देता है.
चक्रतीर्थ
इस जगह को लेकर यह मान्यता है कि यहां पर श्री कृष्ण ने जालंधर नामक के राक्षस का वध किया था. साइड गार्डन और बॉम जीसस की चर्च और लाइटहाउस भी देखने लायक हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion