Daman And Diu Trip: अगर आपका छुट्टियों पर जाने का मन हो, आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आपको नैसर्गिक सुंदरता और सुकून मिले, तो फिर दमन और दीव (Daman and Diu) आपके लिए बांहें फैलाए खड़े हैं. दमन और दीव आने पर आपको बाकी बीच लोकेशन से अलग अनुभव मिलेगा. इस मौसम में दमन-दीव आइसलैंड घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. यहां आप पुर्तगाली और गुजराती कल्चर की कई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं.

 

इस खूबसूरत आइलैंड पर सेंट फ्रांसिस चर्च, गंगेश्वर मंदिर, दीव म्यूजियम जैसी कई जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. यहां स्टे करने के लिए काफी सारे होटल्स हैं जो आपे बजट में मिल जाएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि दमन और दीव में किस किस जगह पर घूम सकते हैं ...

 

देवका बीच

 

दमन का देवका बीच बेहद मशहूर है, क्योंकि यह बहुत खूबसूरत है. टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक यह बीच शाम को घूमने और अकेले वक्त बिताने के लिए बढ़िया जगह है, लेकिन यहां स्विमिंग करना काफी खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यहां की जमीन काफी पथरीली है. इस बीच पर एक अम्यूजमेंट पार्क भी है जिसमें बहुत सारे झरने हैं जो बच्चों के लिए बेस्ट है.

 

दीव में भी बहुत कुछ है देखने के लिए

 

वहीं, दीव की बात करें तो यहां एक बहुत ही चार्मिंग बीच रिजॉर्ट टाउन है. यहां पर घोड़े के पांव के आकार का नागोआ बीच सबसे प्रसिद्ध बीच है. दीव की खूबसूरती में चार चांद लगाता यह बीच टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है. वहीं, वॉटर एक्टिविटी करना पसंद है तो घोघला बीच बढ़िया है. यहां आप स्विमिंग, सर्फिंग और पैरासेलिंग कर सकते हैं. बीच का नीला और एकदम साफ पानी आपको एक अलग तरह का थ्रिल और सुकून देता है. 

 

चक्रतीर्थ 

 

इस जगह को लेकर यह मान्यता है कि यहां पर श्री कृष्ण ने जालंधर नामक के राक्षस का वध किया था. साइड गार्डन और बॉम जीसस की चर्च और लाइटहाउस भी देखने लायक हैं.

 

ये भी पढ़ें-