Foreign Travel Tips : विदेश जाने का नाम सुनकर ही ज़हन में यह ख्याल आता है कि फ्लाइट या शिप से जाना होता है. यह सच भी है क्योंकि दुनिया के दूसरे देशों में जाने के लिए आपको हवाई जहाज या पानी के जहाज से सफर करना पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां बाय रोड जा सकते हैं. यानी कि आप अपनी कार उठाकर इन देशों की सैर पर निकल सकते हैं. चौंकिए मत यह सौ फीसदी सच है. आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां भारत से रोड के जरिए भी जाया जा सकता है. यहां देखें..

 

नेपाल

नेपाल ( Nepal) और इंडिया की सीमा एक दूसरे से मिलती है. सड़क मार्ग के जरिए इंडिया से नेपाल जा सकते हैं. जहाँ आपको बेहतरीन खूबसूरत नजारे देखने  को मिलेंगे. नेपाल जाने के लिए आपको इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. यहां आपको इंडियंस वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती.
  

 

थाईलैंड 

फ्लाइट की बजाय आप रोड के जरिए भी थाईलैंड ( Thailand) की यात्रा कर सकते हैं. वहां के खूबसूरत बीच, चर्च, मंदिर, स्वादिष्ट फूड और एडवेंचर स्पोर्ट्स, सब कुछ शानदार रहने वाला है. यहां जाने के लिए आपको वैलिड पासपोर्ट और स्पेशल परमिट की जरूरत होती है.

 

भूटान 

पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) भी इंडियंस के लिए फ्री मूवमेंट वाला देश है. आप सड़क मार्ग के जरिए भूटान जा सकते हैं. भूटान जाने के लिए आपको पासपोर्ट या वीजा नहीं लगता है. लेकिन भूटान के बॉर्डर में एंट्री से पहले अपनी गाड़ी को से प्री रजिस्टर कराना पड़ता है.

 

बांग्लादेश 

बांग्लादेश ( Bangladesh) हमारा पड़ोसी देश है, जहां आप किसी भी समय ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप ढाका-चित्तागोंग हाईवे से यात्रा कर सकते हैं. यहां आप ढाका और सुंदरबन जरूर घूमे. बांग्लादेश में घूमने के लिए आपको पासपोर्ट के साथ वीज़ा की जरूरत पड़ती है. बांग्लादेश एम्बेसी से आपको आसानी से वीजा मिल जाता है.

 

मलेशिया 

मलेशिया(malaysia) भी एक ऐसा देश है, जहां आप रोड के जरिए जा सकते हैं. मलेशिया जाने के लिए आपको पहुंचने दो देशों से गुजरना पड़ेगा. पहले आपको म्यांमार और फिर थाईलैंड को पार करना पड़ेगा. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वीजा होना चाहिए.

 

म्यांमार 

म्यांमार (Myanmar) पगोड़ा और हसीन दृश्यों के लिए फेमस है. यहां हर तरह के ट्रैवलर्स आ सकते हैं और उन्हें यह देश पसंद भी आएगा. यहां आपको वैलिड पासपोर्ट, स्पेशल परमिट और एमएमटी परमिट जैसे दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप वह गाड़ी चला सके. 

 

श्रीलंका 

श्रीलंका (Sri Lanka) रोड के जरिए भी पहुंच सकते हैं. इसके लिए आप तमिलनाडु पहुंचकर वहां से अपनी गाड़ी को ट्रांसपोर्ट कराने के लिए फेरी लेनी पड़ेगी. इस फेरी से आप तूतीकोरिन पोर्ट पहुँच जाएंगे. जो आपको श्री लंका के कोलंबो पोर्ट तक ले जाएगी. इस तरह आप श्री लंका जा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें