IRCTC Tour Package: न्यू ईयर 2023 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर कोई अपनी-अपनी तरह से न्यू ईयर (New Year 2023) सेलिब्रेशन का प्लान बना रहा है. कुछ लोग फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने की प्लानिंग में भी जुटे हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार तोहफा लेकर आया है. IRCTC ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) जारी किया है. बिना देरी किए इसकी बुकिंग कर लें.
IRCTC का न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्पेशल पैकेज
IRCTC के न्यू ईयर पर दिए जाने वाले इस खास टूर पैकेज का नाम 'New Year Bonanza' है. इस शानदार टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' अभियान के तहत शुरू किया गया है. साथ ही, इस टूर पैकेज को लेने वाले लोगों को 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' में घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज को बुक करने वाले लोगों को 9 दिन और 10 रातों के सफ़र का आनंद लेने को मिलेगा.
कहां-कहां घूमने का मौका
IRCTC के इस खास टूर पैकेज में उज्जैन, नासिक, गोवा जैसे शहरों में घूमने को मिलेगा. इसके सफ़र की शुरुआत दिल्ली से 23 दिसंबर को होगी. इस टूर पैकेज में शामिल शहर हैं
उज्जैन- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर मन्दिर के दर्शन करने को मिलेंगे.
नासिक - त्र्यंबकेश्वर मंदिर और साईं बाबा मंदिर के दर्शन करने को मिलेंगे.
नॉर्थ गोवा - कलंगुट बीच, बागा बीच और अगौडा फोर्ट में घूमने को मिलेगा.
साउथ गोवा- पुराना गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, और कोलवा बीच का आनंद ले सकेंगे.
गुजरात- भव्य स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की झलक.
टूर पैकेज में ये सुविधाएं
इस सफ़र में आपको ब्रेकफास्ट, लंच से लेकर डिनर भी करने को मिलेगा. इसके अलावा, शानदार होटलों में रुकने के इंतज़ाम के साथ-साथ में शहरों के अंदर घूमने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी.
टूर पैकेज की कीमत
New Year Bonanza टूर पैकेज लेने के लिए एक व्यक्ति को 66,415 रुपए खर्च करने होंगे. अगर दो या तीन लोग एक साथ सफ़र करते हैं तो फिर हर व्यक्ति को 57,750 रुपए देने होंगे. ये कम्फर्ट क्लास में सफर करने की टिकट की कीमत है. Superior क्लास में सफ़र करने के लिए एक व्यक्ति को 79,695 रुपए और तीन व्यक्ति हैं तो फिर 69,300 रुपए देने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें