एक्सप्लोरर
न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेशन के लिए क्यों जाना है दूर, जब दिल्ली के पास ही हैं खूबसूरत 5 हिल स्टेशन
न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेशन के लिए मनाली जाना चाहते हैं और लंबे जाम का डर भी सता रहा है तो टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि दिल्ली के पास ही बेहद खूबसूरत 5 हिल स्टेशन हैं, जहां आप पूरा नया साल मना सकते हैं.

न्यू ईयर पर किस हिल स्टेशन जाएं
Source : Freepik
Best Hill Station: हाल ही में एक खबर आई थी कि मनाली रुट पर लंबा जाम लगा हुआ है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भी यही हाल हो सकता है. ऐसे में अगर आप ट्रैफिक में अपने नए साल का पहला दिन नहीं बिताना चाहते और किसी हिल स्टेशन पर जाकर एंजॉय करना चाहते हैं तो दिल्ली के पास 5 बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन (Best Hill Station Near Delhi) हैं, जहां जाकर आप मस्ती और फन कर सकते हैं. तो बिना किसी ट्रैफिक और जाम के झंझट के इन हिल स्टेशन की सैर पर निकल सकते हैं. देखिए लिस्ट...
रेवलसर
मंडी जिले में बसा एक झील शहर जिसका नाम रेवलसर है, टूरिस्ट्स के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन बना है. यह दिल्ली से पास है और बेहद खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन पर आकर बौद्ध, हिंदू और सिख धर्म को नजदीक से समझने का मौका भी मिलता है. यही कारण है कि इसे आध्यात्मिक हिल स्टेशन भी कहा जाता है. यहां झील किराने कई मठ और मंदिर हैं.
गुशैनी
कुल्लू जिले में गुशैनी गांव है. जो बेहद खूबसूरत और शांत है. यहां फिशिंग के लिए लोग होम स्टे किया करते हैं. समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई और दिल्ली से 550 किमी दूर बसे इस गांव की ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क पर्यटकों की आकर्षण का केंद्र है.
नौकुचियाताल
नौकुचियाताल एक ऑफबीट हिल स्टेशन माना जाता है. यहां शानदार होम स्टे है, जो टूरिस्ट को पसंद आते हैं. यह पूरा शहर झील की खूबसूरती में समाया है. पिछले कुछ सालों में नौकुचियाताल बर्ड लवर्स और जानवरों से प्यार करने वालों के लिे खास बन गया है. भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग यहां आया करते हैं.
तोश
दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बसा तोश घूमने अक्सर लोग वीकेंड पर आते हैं. कसोल और मणिकरण मार्ग पर आगे कसोल गांव तक सीधी सड़क नहीं पहुंचती है इसलिए कुछ दूर पैदल चलना पड़ता है. ये दिल्ली के पास ऑफबीट हिल स्टेशनों में आता है. जहां लोकल होमस्टे मिल जाता है.
खज्जियार
चंबा जिले में बसा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन दिल्ली के पास है. डलहौजी से बक्रोटा हिल्स के रास्ते इस छोटे से हिल स्टेशन तक टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां खजियार खज्जी नाग मंदिर है, जिसका निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था. इस मंदिर में भगवान शिव और देवी हिडिम्बा की प्रतिमा है. यह शहर झीलों के लिए फेमस है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion