New Year 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर कोई उत्साहित है. साल की शुरुआत शानदार आगाज के साथ करने के लिए लोग पार्टी और मस्ती के मूड में हैं. चूंकि साल की शुरुआत ही वीकेंड से हो रही है. 30-31 दिसंबर को शनिवार-रविवार है और फिर इसके बाद सोमवार को 1 जनवरी (New Year 2024) है. ऐसे में लोग घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं. बहुत से लोग नए साल का स्वागत करने हिमाचल प्रदेश का प्लान कर रहे हैं, ऐसे लोग वहां जाने से पहले होटलों की स्थिति चेक कर लें ताकि वहां पहुंचने पर किसी तरह की परेशानी न हो.

 

शिमला-मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन

नए साल पर जबरदस्त सर्दी पड़ सकती है. ऐसे में हिल स्टेशन की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है. हिमाचल के कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी बेहद खूबसूरत लगती है. हिमालय की बर्फ से ढकी सफेद चादर का अद्भुत नजारा होता है. हर साल नए साल पर शिमला-मनाली (Shimla-Manali) में टूरिस्ट्स का जमावड़ा लगता है. इस साल भी क्रिसमस पर ही शिमला में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा गाड़ियां आई हैं. इनमें 6 हजार गाड़िया सोलन से शिमला और करीब 7 हजार गाड़ियां शिमला से सोलन की ओर गई हैं. मनाली में भी इसी तरह की स्थिति है. ऐसे में दोनों जगह ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है.

 

सेलिब्रेशन न बिगाड़ दे ट्रैफिक 

शिमला और मनाली दोनों ही टूरिस्ट की फेवरेट जगह हैं. दोनों ही डेस्टिनेशन पर सालभर लाखों सैलानी आते हैं. नए साल पर भी यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. ऐसे में घंटों जाम लग जाता है. दिल्ली से करीब होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और ट्रैफिक परेशानी का सबब बन जाता है. पिछले साल भी नए साल पर हजारों पर्यटकों के पहुंचने से जाम में कई गाड़ियां घंटों-घंटों तक फंसी रही थी. ऐसे में अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड से पहले ही पहुंच जाएं ताकि जाम में भी न फंसे और नए साल को मस्ती से सेलिब्रेट कर पाएं.

 

शिमला-मनाली में होटल कितने में मिलेगा

दिल्ली से शिमला 343 किमी और मनाली करीब 503 किमी दूर है. ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट दोनों जगह पहुंचते हैं. नए साल पर टूरिस्ट्स की संख्या को देखते हुए होटलों का किराया बढ़ जाता है और उनकी बुकिंग पहले से ही होने लगती हैं. ऐसे में अच्छे और सस्ते होटल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. चूंकि ये पर्यटकों का सीजन है तो दोनों ही जगह होटल में रूम काफी महंगे दाम पर मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें