एक्सप्लोरर
न्यूली कपल पहली बार जा रहे घूमने, नोट कर लें 5 टिप्स, जानें क्या करें, क्या नहीं
न्यूली कपल का एक साथ पहली बार बाहर निकलना बेहद खास होता है. परिवार और दोस्तों से हटकर ये ट्रिप होता है. इसलिए इसे यादगार बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है.
![न्यूली कपल पहली बार जा रहे घूमने, नोट कर लें 5 टिप्स, जानें क्या करें, क्या नहीं travel tips newly married couple trip first time know dos and donts न्यूली कपल पहली बार जा रहे घूमने, नोट कर लें 5 टिप्स, जानें क्या करें, क्या नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/2a51ffbd95c91e57dbc4d38f58e1ae751690375562667506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूज मैरिड कपल घूमने जाएं तो क्या-क्या ध्यान दें
Source : Freepik
Newly Couple Trip : अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है और आप पहली बार कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपका ट्रिप बेहद मजेदार होगा और आपको कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अक्सर न्यूली कपल (Newly Couple Trip) घूमने के लिए कहीं दूर जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में शादी के बाद पहली बार पार्टनर के साथ घर से दूर सफर (Newly Married Trip) पर निकलना काफी रोमांचक हो सकता है.अगर 5 बातों का ख्याल रखा जाए तो उनका ट्रिप यादगार भी बन सकता है. आइए जानते हैं...
1. सही डेस्टिनेशन चुनें
सफर का प्लान बनाते समय पार्टनक की पसंद को समझें. अक्सर जब भी कोई न्यूली कपल शादी के बाद पहली बार किसी ट्रिप पर निकलता है, तब तक उसे अपने पार्टनर की पसंद, नापसंद के बारें में ज्यादा पता नहीं होता है.ऐसे में अगर उनसे डेस्टिनेशन के बारें में न पूछा जाए तो वहां पहुंचकर पार्टनर असहज भी फील कर सकता है, जिससे पूरा मजा ही किरकिरा हो सकता है.
2. पार्टनर की पसंद को प्रीफरेंस
सही जगह चुनने में पार्टनर की सहमति लें. पहली बार ट्रिप पर जाएं तो ध्यान रखें अपनी मर्जी अपने जीवनसाथी पर न थोपें. पूरे ट्रिप की प्लानिंग में हमसफर को शामिल करें. ठहरने की जगह से लेकर खाना और शॉपिंग तक में उनकी पसंद को जरूर पूछें.
3. ज्यादा समय होटल में ही न रहें
शादी के बाद पहली बार किसी ट्रिप पर जाना बेहद खास होता है. इसलिए इस खास ट्रिप का आनंद लें. सफर में हमसफर के साथ बाहर घूमने निकलें. सिर्फ रूम में रहकर आसल करने से पूरे ट्रिप का मजा खराब हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ होटल की दूसरी सुविधाओं, स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम का लुत्फ उठाएं. बाहर घूमने जाएं.
4. फोटो क्लिक कराने में ही वक्त न गंवाएं
अक्सर जब लोग पहली बार लाइफ पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर निकलते हैं तो उन यादों को इकट्ठा करने में फोटो क्लिक कराते रहते हैं. ऐसे में फोटो क्लिक कराने के चक्कर में वे उस मोमेंट को एंजॉय करना भूल जाते हैं. हो सकता है आपकी इस फोटो खिंचने वाली आदत आपके पार्टनर को पसंद न हो. ऐसे में हमसफर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें.
5. पैनिक होने से बचें
पार्टनर के साथ पहली बार सफर पर जानें पर कई बार लोग पैनिक हो जाते हैं. जब पसंद के हिसाब से कुछ नहीं होता तो उनका मूड खराब हो जाता है. फ्लाइट या ट्रेन लेट होने पर गुस्सा होने लगते हैं. खराब मौसम या पार्टनर के कुछ देर दूर होने से ही उनका गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. इससे बचने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)