Romantic Destinations : नवंबर का महीना घूमने के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है. हल्की-हल्की ठंड और  गुनगुनी धूप के बीच कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ इंडिया की कुछ जगहों को भी लिस्ट में शामिल कर लें. ये डेस्टिनेशन सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हैं. यहां जाकर आपका ट्रिप बन जाएगा. यकीन मानिए इससे बेहतरीन जगह आपने अब तक नहीं देखी होगी. तो आइए जानते हैं नॉर्थ-इंडिया की सबसे रोमांटिक जगहों के बारें में..

 

जीरो वैली 

नॉर्थ-ईस्ट में घूमने के लिए एक से एक बढ़कर खूबसूरत और अद्भुत वैली हैं, लेकिन नवंबर के महीने में जीरो वैली (Ziro Valley) घूमने का अलग ही मजा है. अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली को नॉर्थ-ईस्ट का स्वर्ग माना जाता है. इस वैली में आपको एक अनोखे गांव की भी सैर कराएगी. जहां जाकर आपातनी जनजाति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. नवंबर में यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. यहां टैली वैली, वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी और हापोली जैसी जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

जोरहाट 

नॉर्थ-ईस्ट की कुछ जगहें देश ही नहीं विदेश में भी फेमस हैं. उनमें से एक है जोरहाट (Jorhat). यह असम एक छोटा शहर है. जहां आपको कई बेहतरीन लोकेशन के लिए फेमस है. नवंबर के महीने में यहां का मौसम बेहद ही सुहावना और खूबसूरत लगता है. जोरहाट में परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां आप दुनिया का सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली द्वीप भी देख सकते हैं, साथ ही गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य और सिनामोरा टी एस्टेट भी देख सकते हैं.

 

कलिपोंग 

पश्चिम-बंगाल में घूमने के लिए कलिपोंग (Kalipong) बेस्ट डेस्टिनेशन है. नवंबर में घूमने के लिए ये जगह सबसे बेहतरीन और रोमांटिक है. तीस्ता घाटी से करीब एक हजार मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित कलिपोंग को वादियों का घर कहा जाता है. यहां हर साल घूमने के लिए बड़ी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं.

 

भालुकपोंग 

अगर आप किसी गुमनाम और शांत जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, तो पार्टनर के साथ भालुकपोंग (Bhalukpong) का प्लान बना सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश में स्थित यह जगह बेहद ही शांत और खूबसूरत है. यहां वैसे तो किसी भी मौसम में जाया जा सकता है लेकिन नवंबर में यहां का नजारा कुछ ज्यादा ही खास होता है.

 

ये भी पढ़ें