Monsoon Honeymoon Destinations : झमाझम बरसात, खूबसूरत-रोमांटिक जगह और पार्टनर का साथ लाइफ का सबसे खूबसूरत पल हो सकता है. अगर आप भी इसी तरह के मोमेंट को एंजॉय करना चाहते हैं और प्यार के दो पल अपने लाइफ पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो इन जगहों पर जाने का प्लान बना लें. अपने देश में कई ऐसे डेस्टिनेशंस हैं, जो मानसून (Monsoon Honeymoon Destinations) में और भी ज्यादा खूबसूरत और रोमांटिक हो जाते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारें में...
महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)
बारिश के मौसम में अगर पार्टनर के साथ कहीं घूमने का मूड बना रहे हैं तो महाबलेश्वर परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. इस मौसम में हनीमून के लिए यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता में आपको बस जाने का मन करता है.
गोवा (Goa)
बारिश की फुहारों के बीच लेट नाइट पार्टीज गोवा को मानसून में बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं. गोवा किसी एक मौसम नहीं बल्कि ऑल टाइम फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन हैं, लेकिन बरसात में यहां आकर जन्नत सा फील होता है. यहां आप पार्टनर के साथ सबसे अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
कुर्ग
खूबसूरती और रोमांटिक डेस्टिनेशन में कर्नाटक के कुर्ग का नाम भी आता है. रोमांस के लिए इससे अट्रैक्टिव जगह शायद ही कोई हो. यहां की हरियाली और झरनों से गिरता पानी अंदर की फीलिंग को बेहतरीन बना देता है. यह शहर बेहद खूबसूरत है.
वायनाड (Wayanad)
न्यूली मैरिड कपल अगर हनीमून सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो वायनाड की हसीन वादियां सबसे परफेक्ट लोकेशन हो सकती हैं. यहां का एक-एक पल पार्टनर के साथ बिताना खूबसूरत होती है. नेचुरल ब्यूटी और हल्की-हल्की फुहारें खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. प्यार को जगाने के लिए यह काफी अच्छी जगह मानी जाती है.
यह भी पढ़ें