Monsoon Destinations : भारत में मानसून आ चुका है. घूमने के लिहाज से यह वक्त काफी अच्छा भी माना जाता है. सालभर इस मौसम का इंतजार होता है. हर कोई घूमने का प्लान बनाता है. अगर आप भी हरी-भरी घाटियां, खूबसूरत वादियां और मनमोहक नजारे देखना चाहते हैं तो बारिश के मौसम में अपना बैग पैक कर लीजिए. देश में 5 ऐसे डेस्टिनेशंस (Monsoon Destinations) हैं, जो मानसून में घूमने के लिए लिहाज से एकदम परफेक्ट हैं.

 

मानसून में घूमने के 5 सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन

 

मुन्नार, केरल 

केरल (Kerala) का मुन्नार (Munnar) अपने हरे-भरे चाय बागान और धुंध से ढकी पहाड़ियों को लेकर काफी फेमस है. यहां की हरी-भरी घाटियां बारिश के मौसम में अलग ही तरह की खूबसूरती बिखेर देती हैं. पार्टनर के साथ यहां आना सबसे खास माना जाता है. रिमझिम बारिश और गजब के माहौल के बीच आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

 

उदयपुर, राजस्थान

'झीलों के शहर' उदयपुर (Udaipur) बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. पिछोला लेक पर बारिश की बूंदों को देखना या पार्टनर के साथ खाने का लुत्फ उठाना काफी बेस्ट माना जाता है. यहां के राजसी महल और राजसी ठाठ-बाट मानसून में आपके ट्रिप को और भी बेहतरीन बना देगा.

 

कूर्ग, कर्नाटक

'भारत का स्कॉटलैंड' कूर्ग (Coorg) की खूबसूरती बारिश के मौसम में देखने लायक होती है. यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे स्वर्ग में आ गए हैं. यहां के कॉफी बागान, झरने और होमस्टे इतने आकर्षक हैं कि पार्टनर के साथ यहां आकर तो दिन ही बन जाता है. 

 

शिलांग, मेघालय

बारिश में भीगी पहाड़ियां और पार्टनर या फ्रेंड्स का साथ शिलांग (Shillong) की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है. यहां सड़कों पर पार्टनर के साथ चलना काफी आकर्षक होता है. यहां आसपास का व्यू इतना शानदार है कि आपको मन यहीं बस जाने को कहता है.

 

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

मानसून में घूमने के लिहाज से महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) भी परफेक्ट है. यहां की धुंध वाली पहाड़ियां पूरे नजारे को रोमांटिक बना देता है. बारिश में यहां आकर आप लाइफटाइम मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें