घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. आलम यह है कि घूमने का मौका मिले तो हर कोई झट से तैयार हो जाता है, लेकिन असली मुसीबत तब आती है, जब सामान इतना ज्यादा हो जाता है कि उसे उठाते-रखते ही दम निकल जाता है. वहीं, अगर ट्रिप 10 दिन का हो तो सामान का वजन कमर तोड़कर रख देता है. कहने तो स्टेशन पर कुली मिल जाता है, लेकिन घर में सारा सामान रखना. उसे स्टेशन तक ले जाना और होटल में उसकी देखरेख करना भी काफी मशक्कत भरा होता है. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनसे 10 दिन के ट्रिप में भी आपका बैग एकदम हल्का रहेगा.


ट्रिप के लिए लेकर जाएं ऐसे कपड़े


अगर आप 10 दिन के ट्रिप पर जा रही हैं तो कपड़ों की पैकिंग को लेकर बिल्कुल भी परेशान न हो. आप पैकिंग के दौरान मिक्स एंड मैच के हिसाब से कपड़े रखें. कभी भी पूरी मैचिंग के हिसाब से कपड़े रखने की कोशिश न करें. इससे आपके सामान का वजन बढ़ता चला जाएगा. अगर आप मिक्स एंड मैच प्रोसेस अपनाती हैं तो इसमें ऐसे कपड़े चुनने होंगे, जो एक से ज्यादा कपड़ों के साथ चल जाते हैं. इससे कम कपड़ों में भी आपका ट्रिप पूरा हो जाएगा और कपड़ों की कमी भी महसूस नहीं होगी. ट्रिप पर कैप, हैट की कमी को हल्का-सा स्कार्फ भी पूरा कर सकता है. इसे आप जरूरत के हिसाब से चेहरे पर लपेट सकती हैं और सिर पर भी बांध सकती हैं.


बैग भी ध्यान से चुनें


सामान के लिए आप जो बैग चुन रही हैं, वह कंप्रेशन वाला होना चाहिए. इससे आपको कपड़े और बाकी सामान रखने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाता है. वहीं, आपको अलग से बैग या ब्रीफकेस रखने की जरूरत नहीं होगी और आप ट्रैवल के दौरान कंफर्टेबल रहेंगी. यह बात खासतौर पर ध्यान रखें कि अपने साथ ट्रैवल साइज कंटेनर ही रखें और सिर्फ जरूरी सामान ही लेकर जाएं. गौर करने वाली बात यह है कि अधिकतर होटल में बेसिक टॉयलेट्री मिल जाती हैं, जिन्हें साथ ले जाने का कोई फायदा नहीं है.


ट्रैवल में पूरी तरह रहें डिजिटल


कुछ लोगों को किताबें पढ़ने का काफी ज्यादा शौक होता है. ऐसे में वे ट्रैवल के दौरान बुक्स ले जाना काफी पसंद करते हैं. अगर आप 10 दिन के लिए घूमने जा रही हैं तो कभी भी किताबें अपने साथ नहीं लेकर जाएं. इसकी जगह आप किताबों के डिजिटल वर्जन अपने साथ लेकर जा सकती हैं. इससे आपके लगेज का वजन भी नहीं बढ़ेगा और आपका शौक भी बरकरार रहेगा. 


यह भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी की तरह एयरपोर्ट पर कभी गुम नहीं होगा सामान, बस करना होगा यह काम