एक्सप्लोरर
Advertisement
दुनियाभर में फेमस पुष्कर मेला घूमने का कितना आता है खर्च, जानें कब और कैसे पहुंच सकते हैं यहां
दुनियाभर में फेमस पुष्कर का ushkar Mela 2023) इस बार और भी ज्यादा खास होने जा रहा है. इस बार यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलने वाला है. पूरा शिल्पग्राम ही राजस्थानी थीम पर सजाया जा रहा है.
Pushkar Mela 2023 : पुष्कर मेला आने वाला है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राजस्थानी थीम पर शिल्पग्राम की सजाया जा रहा है. हर दिन कालबेलिया और तेरहताली नृत्य देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचेंगे. दुनियाभर में फेमस यह मेला (Pushkar Mela 2023) इस बार और भी ज्यादा खास होने जा रहा है. अगर आप भी पुष्कर के सबसे प्रसिद्ध मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए इस मेले में घूमने के खर्च से लेकर कब और कैसे जाना है तक सभी अहम जानकारियां...
पुष्कर मेला कहां और कब होगा
राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर से 11 किलोमीटर दूर रेगिस्तान किनारे बसे पुष्कर में हर साल पवित्र मेले का आयोजन होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुष्कर झील के किनारे मेला सजता है. इस साल यह मेला 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा.
पुष्कर मेले का इतिहास
यहां रहने वाले लोकल लोगों का दावा है कि इस मेले का आयोजन 100 साल से भी पहले से चला आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी आसपास के ग्रामीण धार्मिक अनुष्ठान, लोक संगीत और नृत्य करके यहां समृद्ध हिंदू संस्कृति का जश्न मनाएंगे. रेगिस्तान की वजह से पुष्कर मेले में ऊंट का भी महत्व बढ़ जाता है. यहां ऊंट को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया जाता है और उनके गले में घंटियां लटकायी जाती हैं. यहां जानवरों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित भी किया जाता है. यह सबसे बड़ा पशु मेला भी है. देश से लेकर विदेशियों तक के आकर्षण का केंद्र है.
पुष्कर मेले की खासियत
1. यह सबसे बड़ा पशु व्यापार मेला है, जिसमें कृषिविद्, किसान, पशुपालक और डेयरी उद्योग से जुड़े लोग मवेशियों और ऊंटों को बेचने और खरीदने के लिए आते हैं.
2. इस मेले में लोक संगीत और नृत्य का आयोजन होता है. देस के कई फ्यूजन बैंड यहां परफॉर्म करने आते हैं. कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
3. इस मेले में कैंपिंग और हॉट एयर बैलून की सवारी का अपना ही मजा होता है.
4. ऊंट के डेजर्ट सफारी का आनंद उठाने भी लोग पुष्कर मेला देखने पहुंचते हैं.
5. जहां पुष्कर मेला आयोजित किया जाता है, वहां से 15 किमी दूर अजमेर शरीफ दरगाह है, जहां काफी लोग पहुंचते हैं.
पुष्कर मेले में कैसे पहुंचे
पुष्कर में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पुष्कर मेले में भी जबरदस्त भीड़ लगती है. यहां का आकर्षण और जीवंत संस्कृति देखने देश-विदेश से टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां आप ट्रेन, रोड या फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. सबसे पास का एयरपोर्ट किशनगढ़ एयरपोर्ट है. वहीं, सबसे नजदीक पुष्कर टर्मिनस स्टेशन है. जहां भारत के करीब-करीब सभी जगहों से फ्लाइट्स और ट्रेनें मिल जाती हैं. आप अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं. राजस्थान के कई शहरों जैसे जयपुर, जोधपुर से यहां के लिए बसें भी मिल जाती हैं.
पुष्कर मेले में घूमने का खर्च
अगर दिल्ली से पुष्कर मेला देखने ट्रेन से जाते हैं तो आप 5,000 रुपए तक के खर्च में पूरा मेला देख सकते हैं. इसमें टिकट और घूमने का खर्च शामिल है. यहां स्टे करने के लिए भी सस्ते होटल, लॉज मिल जाते हैं. अगर मेले से कुछ खरीदते हैं या फ्लाइट्स से यहां आते हैं तो खर्च में इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion