Jodhpur Jaswant Thada : शाही ठाठ-बाट का अंदाज लेना है तो राजस्थान (Rajasthan) से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है. यहां के कई ऐतिहासिक इमारतें और महल राजा-रजवाड़ों की याद दिलाते हैं. खूबसूरती के मामले में यकीनन इस जगह से बेहतर कहीं और नहीं. ब्लू सिटी जोधपुर (Jodhpur) भी घूमने के लिहाज से काफी अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है. यह शहर संगमरमर से बने एक स्मारक के लिए जाना जाता है, जिसे 'राजस्थान का ताजमहल' भी कहते हैं. भले ही सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यही सच है. इस स्मारक को मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है. आइए जानते हैं इस स्मारक की खूबियां और इसे ताजमहल क्यों कहा जाता है.
मेवाड़ का 'ताजमहल'
जसवंत थड़ा (Jaswant Thada) को मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका निर्माण भी सफेद संगमरमर से किया गया है. हालांकि, आगरा वाले ताजमहल से इसकी संचरना और नक्काशी बिल्कुल अलग है. जसवंत थड़ा में छोटे-छोटे गुंबद इसकी शान को बढ़ाते हैं. महाराजा जशवंत सिंह द्वितीय ने इस नाम को रखा था.
जसवंत थड़ा को किसने बनवाया था
इस स्मारक निर्माण महाराजा जशवंत सिंह द्वितीय के बेटे महाराजा सदर सिंह ने 1899 में करवाया गया था. तब इसे बनवाने में करीब 2 लाख 84 हजार रुपए का खर्च आया था. स्मारक के अंदर जाने पर आपको मेवाड़ के उस समय के राजाओं की तस्वीर देखने को मिल जाती है. सफेद मार्बल के अलावा लाल रंग के मार्बल से इसकी खूबसूरती को बढ़ाया गया है.
जसवंत थड़ा की खास बात
आप जब भी कभी इस ऐतिहासिक स्मारक को देखने आएंगे तो इसकी सीढ़ियों पर स्थानीय लोक-संगीत कलाकर आपका स्वागत करते दिखाई देंगे. स्मारक के अंदर जाने पर खूबसूरत नक्काशी और कलाकृतियां आपके दिल में बस जाएंगी. स्मारक के आसपास महराब और स्तंभ बने हैं, जो आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. अंदर की कुछ चित्रकारी भी आपके दिलों दिमाग पर छप सकती है. दूर से नजर आने वाला गुंबद मुगल वास्तुकला से प्रेरित लगता है.
मेवाड़ के 'ताजमहल' में क्या-क्या देख सकते हैं
इस स्मारक की वास्तुकला अद्भुत है. यहां की नक्काशियां बेहत आकर्षक हैं. यहीं पास में एक झील भी है. परिसर में एक बड़ा लॉन भी है, जहां आप बैठकर खूबसूरती को निहार सकते हैं. यहां पास ही में एक श्मशान भी है, जहां राज परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार हुआ था. इसकी जली लकड़ियों के अवशेष आज भी यहां हैं. इस स्मारक को देखने के लिए आपको जोधपुर पहुंचना होगा. फ्लाइट, ट्रेन या बस-कार से यहां आप पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें