Solo Trip  : कई बार अकेले होने पर कुछ लोग सोलो ट्रिप (Solo Trip) पर निकल जाते हैं. दूर कहीं वादियों में या किसी शांत जगह या फिर कहीं और जाकर वे अपने ट्रिप को एंजॉय करते हैं. सोलो ट्रिप कई लोगों को काफी पसंद भी होती है. अगर आप भी सोलो ट्रिप का लुत्फ उठाना चाहते हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो चिंता की जरूरत नहीं है. बेहद ही कम बजट (Solo Trip Packages) में आप सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं. बस आपको अपनी प्लानिंग को थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है. यहां जानें कि सोलो ट्रिप पर जाने कितने रुपए पॉकेट में होने चाहिए और किस तरह प्लानिंग होनी चाहिए...

 

ट्रिप पर जाने से पहले बजट तय करें

सोलो ट्रिप पर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो फिर उसका बजट पहले से ही तय करने की कोशिश करें. ट्रिप के दौरान कहां घूमना है, कहां जाना है, जानें का माध्यम क्या  है, कहां ठहरना है.. इन सब की प्लानिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए. इसका फायदा यह होता है कि बजट का अंदाजा लग जाएगा और उसी तरह से आप खर्चों को कंट्रोल कर सकेंगे. 

 

समय रहते बुक करें टिकट

ट्रिप की जगह जब पक्की हो जाए तो वहां कैसे पहुंच सकते हैं, पहले इसको जान लेना चाहिए. जैसे- वहां तक कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट किससे पहुंचा जा सकता है. इन सबमें सबसे कम खर्चीला क्या है. इससे आपको सस्ता और बेस्ट विकल्प तलाशने में कोई परेशानी नहीं होगी और समय रहते टिकट बुक कराने से यह आसानी से मिल जाएगा और टिकट का खर्चा भी कम होगा. 

 

ठहरने की जगह

सोलो ट्रिप पर लोग घूमने और एक्सपीरियंस के लिए जाते हैं, न कि लक्जरी होटल में रुकने के लिए. इसलिए, सोलो ट्रिप पर जाते समय रुकने की जगह का सिलेक्शन सोच-समझकर करें. होटल में ज्यादा पैसे खर्च करना आपका बजट बिगाड़ सकता है. ट्रिप पर होटल में रुका  ही कितनी देर जाता है, बस जाना, फ्रेश होना और नाश्ता करके निकल लेना खूबसूरत नजारों के बीच. आजकल सस्ते होमस्टे के ऑप्शन भी आ गए हैं, ट्राई किए जा सकते हैं.

 

लोकल तौर-तरीकों का इस्तेमाल

एक कहावत है न, जैसा देश वैसा भेष. सोलो ट्रिप पर जहां भी जाएं, वहीं के तौर-तरीके अपना लें. मसलन, टैक्सी बुक करके घूमने की जगह वहां के लोकल ऑटो  से घूमें.  बनारस की गलियां हों या दिल्ली का सरोजनी मार्केट, वहां आपको पैदल ही घूमना होगा, टैक्सी से वहां घूमा नहीं जा सकता. लोकल टैक्सी वाले को किसी भी जगह की फेमस जगहें और सस्ते ऑप्शन के बारे में ज्यादा पता होता है, जिससे आपको मदद मिलेगी..

 

खान-पान और शॉपिंग

किसी भी जगह पर जाने पर वहां के लोकल फूड का जायका जरूर लेना चाहिए. मसलन, बनारस का पान हो, कचौड़ी-जलेबी हो या फिर कुछ और. इससे आपके बजट पर असर भी नहीं पड़ेगा और आप वहां के लोकल जायके से रूबरू भी होंगे. 

 

ये भी पढ़ें