Summer Travel : हर समय काम-काम से बोर हो गए हैं तो खुद को रिलैक्स करने के लिए आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. ट्रैवलिंग से आपका दिल, दिमाग और मन काफी अच्छा फील करता है और आप रिचार्ज होकर काम पर वापस लौटते हैं. गर्मी का मौसम चल रहा है तो बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर 2 से 3 दिन के शॉर्ट ट्रिप पर निकल सकते हैं. स्मॉल वेकेशन के लिए भारत की कुछ डिस्टेनेशंस बेहद खास हैं और इन जगहों पर जाकर सुकून मिलता है.

 

कनाताल, उत्तराखंड

उत्तराखंड (Uttarakhand) का कनाताल (Kanatal) हिल स्टेशन प्राकृतिक तौर पर काफी खूबसूरत है. यह काफी पीसफुल जगह है. गर्मी के लिहाज से यह जगह काफी ठंडी है और इसी का आनंद उठाने बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं. ट्रेकिंग के अलावा आप कई दूसरे एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

 

मलाणा, हिमाचल

घूमने की बात आए तो हिमाचल को कैसे भूल सकते हैं. ज्यादातर लोग हिमाचल (Himachal) के हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. गर्मी में ठंडा मौसम और प्राकृतिक सुंदरता आपके ट्रिप को खास बना देते हैं. शॉर्ट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यहां का मलाणा (Malana) गांव सबसे अच्छा माना जाता है.

 

डोडीताल, उत्तराखंड

उत्तराखंड जाना हो तो नैनीताल और ऋषिकेश का नाम ही सबसे पहले दिमाग में आता है. लेकिन ऋषिकेश के कुछ ही दूरी पर बसा डोडीताल (Dodital) एक छिपी हुई खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. पहाड़ों के बीच आप यहां फैमिली या फ्रेंड्स के साथ यहां एंजॉय कर सकते हैं. समर वेकेशन में आप यहां घूमने आ सकते हैं.

 

चकराता, उत्तराखंड

उत्तराखंड का चकराता (Chakrata) भी घूमने के लिहाज से काफी शानदार और अट्रैक्टिव लोकेशन है. यह अपने कल्चरल हिस्ट्री के लिए पॉपुलर है. यह इतना खूबसूरत है, जहां जाकर आप अलग ही दुनिया में खो जाएंगे. ऋषिकेश से इसकी दूरी 135 किलोमीटर है. 

 

यह भी पढ़ें