Kid's Park : गर्मी की छुट्टियों में घूमने का अपना ही मजा होता है. फैमिली और बच्चों के साथ अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में कुछ ऐसे पार्क (Best Park) हैं, जहां जाकर बच्चों की मौज हो जाएगी. यहां आप अन्यूसमेंट और वॉटर पार्क का लुत्फ उठा सकते हैं. एक-एक पल खूबसूरत और शानदार बन जाएगा. तो देर किस बात की अपनी ट्रिप में शामिल कर लीजिए इन पार्क को...
एडवेंचर आइलैंड (Adventure Island)
दिल्लीवासी अपने बच्चों के साथ एडवेंचर आइलैंड घूमने जा सकते हैं. फैमिली-फ्रेंड्स और बच्चों के साथ यहां की मस्ती आपको आनंद से भर देगी. यहां आकर तरह-तरह की वॉटर और एडवेंचर राइड का लुत्फ उठा सकते हैं.
फन एंड फूड विलेज (Fun and Food Village)
गुरुग्राम या आसपास के लोग फन एंड फूड विलेज में बच्चों से साथ धमा-चौकड़ी मचा सकते हैं. यहां राइड्स के साथ ही साथ आप कई एक्सटविज का आनंद जी भरकर उठा सकते हैं.
जुरासिक पार्क इन (Jurasik Park Inn)
गर्मी का मौसम और वाटर राइड्स का आनंद..सोचकर ही मन खुश हो जाता है. इस मौसम में अगर बच्चे वाटर पार्क जाने की जिद करते हैं तो आप कम खर्च पर उन्हें जुरासिक पार्क इन जा सकते हैं. जहां एक-एक पल खूबसूरत बन जाएगा.
क्रिस्टल वर्ल्ड (Crystal World)
हरिद्वार में हर की पौड़ी के अलावा कही और घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्रिस्टल वर्ल्ड पार्क सबसे बेस्ट ऑफ्शन है. यहां की राइड्स कमाल की और यादगार रहने वाली है.
फन वैली (Fun Valley)
देहरादून के लोग बच्चों के साथ फन वैली में मस्ती कर सकते हैं. यहां कई फैलिसिटीज आपका दिन बना देती हैं. बच्चों के साथ आप भी खुद को बच्चा बनने से नहीं रोक पाएंगे.
वंडरला (Wonderla)
ट्रिप एडवाइजर वेबसाइट के अनुसार, वंडरला एम्यूजमेंट पार्क भारत के टॉप पार्क की लिस्ट में आता है. बैंगलुरू और हैदराबाद में रहते हैं तो यह पार्क नजदीक पड़ेगा और यहां आप छुट्टियों का भरपूर मजा ले सकते हैं.
एक्वाटिका वाटर पार्क (Aquatic Water Park)
कोलकाता का काफी फेमस पार्क एक्वाटिका वाटर पार्क खूबसूरती को समेटे हुए है. यहां आप बच्चों के साथ फुल एंजॉय कर सकते हैं. यहां की कैपसिटी भी काफी ज्यादा है. गर्मी की छुट्टियां यहां मनाना स्पेशल बन सकता है.
वॉटर किंगडम (Water Kingdom)
मुंबई के आसपास रहने वाले लोग गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ वाटर किंगडम पार्क घूमने जा सकते हैं. यहां की राइड्स काफी फेमस है. यहां की मस्ती आपको बच्चा बनने पर न मजबूर कर दे तो कहना.
यह भी पढ़ें