Summer Travel : गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. इस वैकेशन को यादगार बनाने के लिए हर कोई कहीं न कहीं जाने का प्लान बना रहा है. ज्यादातर लोग ठंडी जगह की तलाश कर रहे हैं और यहीं जाना पसंद भी करते हैं. देश में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां आप फैमिली-फ्रेंड्स के साथ समर वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं. इनमें से तीन सबसे परफेक्ट और सबसे सस्ती मानी जाती है. सोलो ट्रैवलर तो पॉकेट बजट में ही अपना ट्रिप कंप्लीट कर सकते हैं. यहां जाने का पूरा खर्च सिर्फ 2,000 रुपए ही आएगा. आइए जानते हैं इन हिल स्टेशन के बारें में...
लैंसडाउन (Lansdowne, Uttarakhand)
उत्तराखंड का लैंसडाउन गर्मियों में घूमने के लिहाज से बेहद परफेक्ट है. यह एक छोटा सा शहर है लेकिन खूबसूरती में इसका कोई मुकाबला नहीं हैं. यहां की हरियाली में आपका एक-एक पल सुकून में बितेगा. कम बजट में कहीं घूमने जाना है तो लैंसडाउन सबसे बेस्ट है. दिल्ली से कोटद्वार आकर यहां से आपको बस मिल सकता है.
हरिद्वार (Haridwar, Uttarakhand)
उत्तराखंड का हरिद्वार भी समर वेकेशन्स के लिए बेहद खास है. यहां आपका एक-एक दिन मस्ती में बित जाएगा. सबसे खास बात यह है कि बेहद कम खर्चे पर आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकत् हैं. बस या ट्रेन से आप हरिद्वार पहुंच सकते हैं. हर की पौड़ी, गंगा आरती और पहाड़ की चोटी पर मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर अपनी छुट्टियों को आप स्पेशल बना सकते हैं.
कसौली (Kasauli, Himachal Pradesh)
हिल स्टेशन के मामले में हिमाचल प्रदेश भी किसी से कम नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं. इन्हीं में से एक है कसौली...यह जितना खूबसूरत है, उतना ही सस्ता भी. कसौली जाने के लिए आप चंडीगढ़ से बस ले सकते हैं. मात्र 2,000 रुपए में आप इस हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें