Temple City Of India : भारत के कई शहर ऐसे हैं, जिन्हें उनकी विशेषता के लिए जाना जाता है. उन्हें कुछ न कुछ नाम दिया गया है. ऐसा ही एक शहर है, जिसे टेंपल सिटी (Temple City Of India) के नाम से जाना जाता है. यहां एक-दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा मंदिर हैं. इसी वजह से इसे टेंपल सिटी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) की..यहां कई फेमस मंदर हैं. कई मंदिर तो ऐसे भी हैं, जो 6वीं और 11वीं शताब्दी के बने हैं. शहर की संस्कृति दुनियाभर में इसकी पहचान बनाती है.
टेंपल सिटी भुवनेश्वर
भुवनेश्वर का 'एकम्र क्षेत्र' मंदिर हजारों साल की विरासत और संस्कृति की अनूठी मिसाल है. यह अपनी यूनीक वास्तुकला की वजह से जाना जाता है. इसका नाम यूनेस्को की लिस्ट में भी शामिल किया गया है. शहर में प्राचीनकाल के कई मंदिर हैं. यहां आकर आप भारत के प्राचीन इतिहास को बड़ी ही बखूबी से समझ सकते हैं
शहर में कई फेमस मंदिर
भुवनेश्वर के कई मंदिर दुनियाभर में काफी फेमस हैं. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सैलानी यहां दर्शन करते आते हैं. प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर भी यहीं है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचते हैं. यहां आने के बाद मंदिर परिसर में ही आपको मुक्तेश्वर मंदिर, राजरानी मंदिर और अनंत वासुदेव मंदिर के दर्शन का भी अवसर मिल जाएगा. यहां आने के बाद मन पूरी तरह आस्था में डूब जाता है और हर तरफ भक्ति-भाव का वातावरण ही देखने को मिलता है.
हिंदुओं की आस्था का केंद्र
भुवनेश्वर का यह फेमस क्षेत्र हिंदुओं की आस्था का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. यह प्रमुख तीर्थ स्थलों में आता है. हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. यहां के मंदिर प्राचीन भारत की वास्तुकला के उदाहरण हैं. इनका ऐतिहासिक महत्व भी है. यहां के मंदिर ओडिशा के इतिहास और सांस्कृतिक पहचान को बताते हैं. शहर की रथयात्रा सबसे खास होती है. शिवरात्रि और दुर्गा पूजा में यहां की रौनक देखते ही बनती है.
यह भी पढ़ें