एक्सप्लोरर
Advertisement
Scotland In India: भारत में भी बसता है एक स्कॉटलैंड! खूबसूरती ऐसी कि दिल बाग-बाग हो जाए
Travel Tips : स्कॉटलैंड घूमने का सपना करीब-करीब हर किसी का होता है, लेकिन भारत में भी एक जगह है जिसकी खूबसूरती स्कॉटलैंड से कम नहीं है. यहां आकर आपका वापस जाने का मन नहीं होगा.
India's Beautiful Destination: स्कॉटलैंड (Scotland) घूमने का प्लान है लेकिन बजट और टाइम इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं तो कोई बात नहीं. आप भारत के स्कॉटलैंड जा सकते हैं. जी हां, भारत में भी एक स्कॉटलैंड बसता है. यह बेहद ही खूबसूरत है. यह कर्नाटक के कूर्ग में है. आइए जानते हैं इस बेहद खूबसूरत जगह के बारे में
कूर्ग के बारे में खास बातें
1. कर्नाटक में मौजूद इस हिल स्टेशन को कावेरी नदी के उद्गगम के तौर पर जाना जाता है. यहां के हरे-भरे जंगल, खूबसूरत वादियों के बीच किसी का भी दिल न भरे..
2. मसालों और कॉफी के बगानों के लिए भी कूर्ग हिल स्टेशन बेहद मशहूर है. यहां आने वाले लोग का मन वादियां, मसालों की महक, और खूबसूरत नज़ारे मिलकर जीते लेते हैं. सुकून पाने के लिए ऐसे प्राकृतिक जगह आसपास ढूंढना बेहद मुश्किल है.
कूर्ग में कहां-कहां घूमने जाएं
1. मंडलपट्टी व्यू पॉइंट
यह व्यू प्वाइंट समुद्र तल से करीब 4050 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां से पूरे शहर के नज़ारे दिख सकते हैं. यहां जाने का समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है.
2. नामद्रोलिंग मठ
यह मठ, कूर्ग से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यह तीन मंजिला मठ बौद्ध पर्यटकों के आस्था का केंद्र है. यहां घूमने जाने सुबह 7 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक का ही है.
3. पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण
अगर आप पशु पक्षी प्रेमी हैं, तो इस जगह पर ज़रूर जाएं. यहां ग्रे हॉर्नबिल, नीलगिरी फ्लाईकैचर, और ग्रे-ब्रेस्टेड लाफिंग थ्रश जैसे अनेकों लुप्तप्राय पक्षी भी देखने को मिल सकते हैं.
4.ओंकारेश्वर मंदिर
कूर्ग में आप ओंकारेश्वर मंदिर घूम सकते हैं. भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 1820 में निर्मित क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion