Safest Countries For Solo Trip :आज के वक़्त में सोलो ट्रैवल काफी ट्रेंड में है .जिसे देखो वो अकेले ट्रिप पर निकल जाता है. खासकर लड़कियों के बीच यह ट्रेंड़ काफी देखा जा रहा है. फिल्मों औऱ सोशल मीडिया की वजह से लोग सोलो ट्रैवलिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं.हालांकि सोलो ट्रिप जितनी एडवेंचरस होती है, उतनी ही कई बार खतरनाक भी. कई बार तो महिलाएं इसी डर के कारण प्लान ड्राप भी कर देती हैं.अगर आप भी किसी दूसरे देश में सोलो ट्रिप करने की सोच रहे हैं लेकिन सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं. तो आपकी इसी चिंता को यह खबर दूर करेगी. इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको ऐसे कुछ सुरक्षित देशों के बारे में बताएंगे जहां आप बेफ्रिकी से सोलो ट्रैवल कर सकते हैं.
1. आइसलैंड
आइसलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. यहां पर क्राइम रेट सबसे कम है और साथ ही यहां का हेल्थ सेक्टर बहुत डेवलप्ड है.यहां पर आपके लिए बहुत से घूमने का स्थान भी है जहां से आप बहुत सुंदर नज़ारों का आनंद ले सकते हैं. अगर आपको थोड़ा रिलेक्स करना है तो आप नॉर्थन लाइट्स का मजा लीजिए.
2.कनाडा
कनाडा दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां पर आपको बर्फ से ढंके पहाड़, झील , खूबसूरत जंगलो के नज़ारे मिलेंगे जिनका आप आनंद उठा सकते हैं.यह घूमने के लिए भी सबसे सुरक्षित देशों में से एक है.
3.न्यूजीलैंड
एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड सबसे सुरक्षित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है.यहां पर हर साल लाखों लोग अपनी छुट्टियां मनाने आते है. यहां पर आपके एन्जॉयमेंट के लिए बहुत सारी एक्टिविटीज हैं. सोलो ट्रैवलर्स के लिए यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है.
4. ऑस्ट्रिया
अगर कोई महिला सोलो ट्रैवेल करना चाहती हैं तो उनके लिए यह स्थान सबसे सुरक्षित स्थानों में से है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे ठंडे देशों में से एक है.यहां पर आप रात में अकेले आराम से घूम सकते है. सुंदर नज़ारे, वियना का बेल्वेडियर पैलेस जैसे स्थानों के कारण ऑस्ट्रिया फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
5.स्विट्ज़रलैंड
दुनिया के सबसे खूबसूरत और सुरक्षित देशों में आने वाला देश स्विट्ज़रलैंड सोलो ट्रैवलर्स की पहली पसंद है. यहां पर आप आराम से बिना किसी डर के कहीं भी आ जा सकते है.
ये भी पढें-