Travel Advice: ट्रैवल पर जाना कई लोगों को काफी पसंद होता है. बहुत से लोगों की आदत होती है कि कहीं भी ट्रैवल पर निकल रहे हैं तो बकायदा उसकी प्लानिंग करते हैं. सफर आरामदायक बना रहे, इसलिए कई चीजों की लिस्टिंग भी करते हैं. जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो पैकिंग सबसे अहम होती है. पैकिंग में आप अपनी जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज रखते हैं लेकिन कई बार आप कुछ बातों को इग्नोर कर जाते हैं और आपका सफर खराब हो जाता है. इसलिए जब भी पैकिंग करें इन बातों का ख्याल रखें, ताकि सफर आरामदायक बना रहे. आइए जानते हैं ट्रैवलिंग के दौरान पैकिंग के टिप्स..

 

टाइट जींस को कहें ना

जब भी सफर पर निकलें लूज पैंट्स और स्ट्रेचेबल जींस ही कैरी करने की कोशिश करें. टाइट कपड़े आपको चलने और बैठने में दिक्कत दे सकते हैं. इसलिए कभी भी अपनी पैकिंग में टाइट जींस, लेदर पैंट्स और रिप्ड जींस को शामिल न करें.

 

हील्स करें अवॉयड

सफर आरामदायक रहे, इसलिए कभी भी हाई हील्स और लेस शूज नहीं पहनना चाहिए. हील्स तेज चलने और भागने में परेशानी खड़ी करता है. वहीं, अगर लेज वाले शूज हैं तो उस उतारने और पहनने में ही समय लगता है. इसलिए कोशिश रहे कि सफर में फ्लैट सैंडल या फ्लोटर्स को ही प्रॉयरिटी दें.

 

हार्ड परफ्यूम से दूरी

जब भी सफर पर निकलें हार्ड परफ्यूम स्प्रे करने से पूरी तरह बचें. कई बार सफर में आपके साथ वालों को हार्ड परफ्यूम से एलर्जी की प्रॉब्लम होती है. ऐसे में आप किसी के लिए परेशानी बन सकते हैं. इससे आप कंफर्ट नहीं फील करेंगे और सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा. इसलिए हमेशा भीनी फ्रेग्नेंस वाले लॉन्ग लॉस्टिंग परफ्यूम को ही तवज्जों दें.

 

लेंस नहीं, चश्मा लगाएं

कई लोग खुद को बेहतर दिखने के लिए आंखों में लेंस लगाते हैं. ऐसे में अगर सफर पर जा रहे हैं तो लेंस की बजाय चश्मा ले सकते हैं. क्योंकि लेंस लगाने से आंखों में धूल जाने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.

 

हैवी ज्वेलरी न कैरी करें

याद रहे कभी भी सफर के दौरान हैवी जूलरी कैरी करने से बचना चाहिए. कई बार बड़े ईयरिंग्स और हैवी नेकलेस मुश्किलें बढ़ा देते हैं. जिससे आप अनकम्फर्टेबल फील कर सकती हैं. इनसे थकान भी जल्दी होती है. इसलिए सिंपल टॉप्स और पतली चेन ही कैरी करने की कोशिश करें.

 

कलरफुल कपड़े ही पहनें

कई लोग व्हाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं लेकिन ये जल्दी गंदे हो जाते हैं तो आप इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकतें. गंदे होने के बाद ये आपको लुक को भी खराब कर देते हैं. इसलिए कोशिश करें कि सफर के दौरान कलरफुल कपड़े ही पहनें. 

 

क्रॉस बैग कैरी करें

सफर के दौरान बड़े हैंड बैग की बजाय क्रॉस बैग कैरी करना आरामदायक होता है. इससे आपके हाथ खाली रहते हैं और आप सफर को एंजॉय करत सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें