एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Hacks: बैठे-बैठे बन जाए ट्रैवलिंग का प्लान, तो फटाफट ऐसे करें बैग पैक
Travel Hacks : कई बार बैठे-बैठे कहीं घूमने का प्लान बन जाता है. ऐसे में यह समझ नहीं आता कि पैकिंग में किन चीजों को शामिल करें और क्या नहीं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके कुछ टिप्स..
Travel Tips: घूमना फिरना सभी को पसंद होता है. कई लोगों को ट्रैवल (Travel) करने में काफी मजा आता है. जब भी कहीं घूमने का प्लान बनता है, तब शॉपिंग की जाती है. कई दिनों पहले से ही उसकी तैयारी होने लग जाती हैं. पैकिंग को लेकर भी काफी सोच-विचार किया जाता है. लेकिन तब क्या करें, जब अचानक से ट्रैवलिंग प्लान (Traveling plan) बन जाए. ऐसी कंडिशन में तैयारी का ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है. हड़बड़ी में कई बार आधी-अधूरी तैयारी ही हो पाती है. इसलिए जब कभी भी अचानक से कहीं जाने का प्लान बने इन टिप्स के साथ पैकिंग करें.
सामान की चेकलिस्ट बनाएं
अगर आप जर्नी पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आप एक चेकलिस्ट बनाएं, जिसमें ट्रिप में इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी सामानों को जगह दें. इससे आपको बैग पैकिंग में हेल्प मिलेगी और आप सभी चीजें रख पाएंगे.
मेडिकल किट रखें
ट्रिप के दौरान मेडिकल किट को अपनी पैकिंग में जरूर रखें, जिससे अगर तबियत खराब होती है तो कुछ दवाईयां आपके साथ रहेंगी. दूसरों की भी आप मदद कर सकते हैं, इसलिए मेडिकल किट को रखना न भूलें.
जरूरी कागजात रखना न भूलें
ट्रिप में यूज होने वाले टिकट, आईडी कार्ड, पासपोर्ट, वीजा अपने साथ रखें. अगर आप कार से ट्रैवल कर रहे हैं, तो कार के सभी कागजात साथ में रखे और ड्राइविंग लाइसेंस रखना न भूलें. साथ ही आप कार का फास्टटैग जरूर रीचार्ज करें अगर आप कार से जा रहे हैं तो.
कपड़ों पर दें ध्यान
पैकिंग करते समय ऐसे कपड़े रखें जो कम सिकुड़ते हैं. हल्के कपड़े अपने बैग में रखें ताकि बैग में वजन भी कम रहे और मौसम के हिसाब से कपड़े पैक करें.l, जिससे आप अपनी सफर को आरामदायक बना सकें.
प्लास्टिक बैग है जरूरी
यात्रा पर जा रहे हैं तो पैकिंग करने के समय एक-दो खाली प्लास्टिक बैग भी साथ में रखे. कहीं कुछ फेंकना हो या किसी अन्य जरूरत के लिए यह आपके काफी काम आ सकता है. इसलिए जब भी पैकिंग करें प्लास्टिक बैग जरूर रखें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement