एक्सप्लोरर
Advertisement
विदेश में मनानी है गर्मी की छुट्टियां तो आज ही बना लें इन 6 देशों की Trip, यहां नहीं पड़ेगी VISA की जरूरत
दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां भारतीयों के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. इन देशों में आप 4 महीने तक बिना वीजा स्टे कर सकते हैं. यहां रहना, खाना काफी सस्ता है.
Visa Free Countries : गर्मी की छुट्टियों में विदेश जाने की सोच रहे हैं लेकिन वीजा को लेकर टेंशन है तो अब टेंशन छोड़ दीजिए. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां बिना वीजा भारतीयों की एंट्री (Visa Free Countries) होती है. यहां समर वेकेशन का ट्रिप बेहद शानदार और यादगार रह सकता है. इन देशों में घूमना जितना सस्ता है, खाना, रहना भी उतना ही चिप एंड बेस्ट है. देखें उन देशों की लिस्ट, जहां बिना वीजा आप घूमने जा सकता हैं...
भूटान (Bhutan)
चारों तरफ पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच भूटान की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां आना सपने को सच करने जैसा है. भारतीयों को यहां कुछ शर्तों के साथ बिना वीजा के यात्रा की परमिशन दी जाती है. हमारे पड़ोस में होने के चलते यहां जाना उतना खर्चीला नहीं है. इस बार समर वैकेशन आप भूटान में प्लान कर सकते हैं.
फिजी (Fiji)
फिजी भी एक ऐसा देश है, जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. गजब की खूबसूरती समेटे फिजी में भारतीय बिना वीजा चार महीने तक रह सकते हैं. यहां इंडियन्स की संख्या ज्यादा है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
बारबाडोस (Barbados)
बेहद खूबसूरत कैरेबियाई देश बारबाडोस का ट्रिप आपके लिए यादगार लम्हों में से एक है. ट्रैविलिंग के लिए यह देश काफी फेमस है. यह इंडियन्स के लिए वीजा फ्री कंट्री है. यहां 90 दिन तक बिना वीजा टूर कर सकते हैं. बारबाडोर घूमना शानदार हो सकता है.
त्रिनिदाद, टोबैगो (Trinidad, Tobago)
गर्मी की छुट्टियां बिताने की सबसे अच्छे फॉरेन ट्रिप के लिए त्रिनिदाद, टोबैगो का नाम भी आता है. जहां आप बिना वीजा 3 महीने तक स्टे कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वाइल्डलाइफ आपको खूब अट्रैक्ट करेगी.
नेपाल (Nepal)
हमारा पड़ोसी देश नेपाल भी काफी खूबसूरत है. यहां आना हर किसी का सपना होता है. हिमालय से घिरे नेपाल की नेचुरल ब्यूटी गजब की है. एक बार यहां आने के बाद यहीं रह जाने का मन करता है. नेपाल में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां भी भारतीयों को वीजा नहीं दिखाना पड़ता है.
मॉरीशस (Mauritius)
बिना वीजा वाले देशों में खूबसूरत मॉरीशस का नाम भी आता है. यहां भारतीय तीन महीने तक बिना वीजा रह सकते हैं. यहां के बीच और जंगल आपके ट्रिप को शानदार और खास पलों में बदल देते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion