Travel Tips: कश्मीर के खर्च में घूम सकते हैं यह देश, रहना-खाना इतना सस्ता कि कम से कम करेंगे 5 दिन का ट्रिप
Vietnam Travel Plan: हर किसी की तमन्ना विदेश घूमने की होती है, लेकिन बजट कमर तोड़ देता है. आइए आपको ऐसे एक देश के बारे में बताते हैं, जो कश्मीर के खर्च में घूम सकते हैं.
अगर कोई कश्मीर घूमने जाए और करीब 10 दिन के लिए वहां रुके तो करीब 50 से 80 हजार रुपये आसानी से खर्च हो जाते हैं. अगर हम आपसे कहें कि इतने बजट में आप विदेश का ट्रिप भी कर सकते हैं. आइए आपको ऐसे देश के बारे में बताते हैं, जहां भारत के एक हजार रुपये तीन लाख वियतनामी डोंग के बराबर होते हैं. जानते हैं कि वहां रहने-खाने और घूमने में कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं?
वियतनाम आने-जाने में कितना खर्च?
सबसे पहले सवाल उठता है कि वियतनाम आने-जाने में कितने रुपये खर्च हो सकते हैं? दरअसल, सामान्य दिनों में दिल्ली से वियतनाम की फ्लाइट 12 से 15 हजार के बीच मिल जाती है. अगर यही फ्लाइट काफी दिन पहले प्लान की जाए तो इसके दाम काफी कम हो सकते हैं. ऐसे में आपको वियतनाम आने-जाने की फ्लाइट 20 से 22 हजार रुपये में मिल सकती है. फ्लाइट सर्च करते वक्त यह बात जरूर ध्यान रखें कि उसे हमेशा इनकॉग्निटो मोड में ही सर्च करना चाहिए, नहीं तो फ्लाइट के रेट तेजी से बढ़ने का डर रहता है.
वियतनाम में कौन-कौन से घूमने के ठिकाने?
दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित वियतनाम बेहद खूबसूरत देश है. यहां आप हा लॉन्ग बे जा सकते हैं, जिसका नजारा आपका दिल जीत लेगा. यहां मौजूद गुफाएं आपको नया एक्सपीरियंस देंगी. अगर शोर-शराबे से दूर प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो सापा आपके लिए बेस्ट प्लेस है. वियतनाम का इतिहास जानने के तलबगार हैं तो क्यू ची सुरंगों का रुख कर सकते हैं. इसके अलावा बोटिंग से लेकर ट्रैकिंग आदि का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बा बा नेशनल पार्क चले जाइए. यहां नाइट स्टे का ऑप्शन भी मौजूद है.
खाने-पीने के मामले में कितना सस्ता वियतनाम?
अगर आप वियतनाम में खाने-पीने के ठिकाने ढूंढ रहे हैं तो आपको बजट और लग्जरी दोनों तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं. अगर आप बजट फ्रेंडली फूड ढूंढ रहे हैं तो स्ट्रीट फूड का रुख कर सकते हैं. वहीं, जो डे थाम, फाम न्गु लाओ और बुई विएन के आसपास सस्ते रेस्तरां भी मिल जाते हैं, जिससे आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ता है. हालांकि, आपको यह बात ध्यान रखने की जरूरत है कि वियतनाम में स्ट्रीट फूड्स के स्टॉल रात आठ बजे तक बंद हो जाते हैं.
ट्रिप के दौरान याद रखें ये बातें
वियतनाम ट्रिप के दौरान खाने-पीने को लेकर एहतियात बरतने की भी जरूरत होती है. वियतनाम में सूप जैसी डिश मिलती हैं, लेकिन इनकी वजह से फूड पॉयजनिंग का खतरा भी हो सकता है. आप किसी भी रेस्तरां में खाना खाएं, लेकिन यह ध्यान रखें कि वह अच्छी तरह पका हुआ हो. अगर खाने की वजह से आपकी तबीयत बिगड़ती है तो पूरी ट्रिप खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बकरीद पर करें देश की इन खूबसूरत मस्जिदों का दीदार, दोस्तों संग कर सकते हैं इबादत