Vrindavan Trip : वृंदावन में जाकर राधा-रानी की भक्ति में लीन होना चाहते हैं तो ट्रिप बना लीजिए. वृंदावन (Vrindavan) का भाव, वृंदावन की भक्ति आपको अलग ही दुनिया में ले जाती है. यहां जाना भी काफी कम खर्चा (Vrindavan Trip Budget) वाला है. अगर आप वृंदावन का दो दिन का ट्रिप बना रहे हैं तो 3,000 रुपए से भी कम में आप वृंदावन घूम सकते हैं. आइए जानते हैं राधा रानी की नगरी वृंदावन जाने का पूरा खर्च...

 

वृंदावन में दो दिनों का खर्च

खाना-पीना- 500-600 रुपए

होटल का किराया- 1,000 रुपए

आने-जाने का कुल खर्च- 200 रुपए

प्रसाद- 500 रुपए

 

इस तरह घूमें वृंदावन के मंदिर

अगर आप वृंदावन जा रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां सभी मंदिर एक-दूसरे से वॉकिंग डिस्टेंस पर हैं. आप पैदल मंदिर-मंदिर जा सकते हैं. इससे आपके पैसे कम खर्च (Vrindavan Trip Charge) होंगे और ट्रैवलिंग का आनंद भी आएगा. अगर आप वृंदावन की गलियों और मंदिरों में पैदल नहीं चलना चाहते हैं तो ई-रिक्शा कर सकते हैं. ई-रिक्शा का खर्च भी काफी कम और बेहतरीन होता है. इससे आप वृंदावन के मंदिर-मंदिर जा सकते हैं.

 

वृंदावन कैसे पहुंचे

वृंदावन जाना चाहते हैं तो बता दें कि यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) है.

मथुरा जंक्शन से वृंदावन धाम की दूरी सिर्फ 15 किलोमीटर है.

दिल्ली से मथुरा जाने के लिए एक नहीं कई ट्रेन अवेलबल हैं. आप आसानी से वृंदावन पहुंच सकते हैं.

कुछ ट्रेन से दिल्ली से वृंदावन तक जाने पर आपको सिर्फ 50 से 100 रुपए ही किराया देना पड़ता है.

अगर आप दिल्ली से वृंदावन बस से जाना चाहते हैं तो सिर्फ 200 से 300 रुपए खर्च कर यहां पहुंच सकते हैं.

 

वृंदावन जाने पर कहां-कहां घूम सकते हैं

प्रेम मंदिर

पागल बाबा मंदिर

सेवा कुंज

निधिवन

शाहजी मंदिर

गोवर्धन हिल

बांके बिहारी मंदिर

 

यह भी पढ़ें