Travel Tips : हर साल छुट्टियां मनाने लोग फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं न कहीं जाते हैं. कुछ लोग देश में ट्रिप बनाते हैं और कुछ विदेश के लिए. टूर पर कहीं भी जाने पर लोग होटल बुक करवाते हैं. हर साल टूरिस्टों की संख्या को देखते हुए दुनियाभर के होटल चेन अलग-अलग शहरों में ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की प्लानिंग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा होटल किस देश में है. भारत में कितने होटल (How Many Hotels in India) हैं. अगर नहीं तो यहां जानिए..
दुनिया में सबसे ज्यादा होटल कहां हैं?
होटल मार्केट डाटा कंपनी STR की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा होटल चीन (China) के शंघाई और बीजिंग में है. शंघाई की पॉपुलेशन 2.6 करोड़ है और यहां 13,46,000 होटल रूम हैं. वहीं, बीजिंग की बात करें तो यहां की आबादी 2.2 करोड़ से ज्यादा है और शहर में 323,500 होटल रूम हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा होटल रूम वाले शहर में लंदन (London) का नंबर आता है, जहां 1,55,600 होटल रूम हैं. साल 2025 तक यहां 18 प्रतिशत तक होटल रूम बढ़ सकते हैं. तब यह संख्या 1,83,608 हो जाएगी.
भारत में कितने होटल हैं?
भारत में सबसे ज्यादा होटल मुंबई में है. यहां 13,500 होटल रूम हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक मुंबई में करीब 38 प्रतिशत तक होटल रूम बढ़ सकता है. दूसरे नंबर पर बेंगलुरू आता है, जहां 14,200 होटल रूम हैं. अगले दो साल में बेंगलुरू में होटल रूम की संख्या 22,000 से ज्यादा हो सकती है.
भारत टूरिस्ट्स की खास पसंद
भारत टूरिस्ट्स की पसंद बना हुआ है. धर्म और आध्यात्म से जुड़े होने के चलते हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस साल छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. यहां धार्मिक यात्रा के अलावा वीकेंड ट्रिप, रोड ट्रिप, लेजर ट्रिप या ब्लेजर यानी बिजनेस प्लस लेजर को काफी मौके बढ़ रहे हैं. बढ़ते पर्यटन की वजह से ही वित्त वर्ष 2023 में इंडियन एविएशन सेक्टर में 60 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है. इस सीजन बड़े शहरों में होटल रूम की मांग के बढ़ने की उम्मीद भी है.
यह भी पढ़ें