एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Winter Travel plan: सर्दियों में घूमने का है प्लान, तो इंडिया की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन को करें एक्सप्लोर
Travel Tips: सर्दियां शुरू होने वाली हैं. फेस्टिवल सीजन की छुट्टियां भी हाथ में हैं. ऐसे में आप फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन शहरों के बारें में जहां आप घूमने जा सकते हैं.
Winter Travel Destinations: जल्द ही सर्दियां (Winter) आने वाली हैं. अक्टूबर से ही घूमने का मौसम आ जाता है. हल्की-हल्की ठंड के बीच कहीं जानें का प्लान और वहां मस्ती का सबसे शानदार समय माना जाता है. फेस्टिवल की छुट्टियां भी मिलती हैं, ऐसे में कहीं घूमने जाने का यह सबसे अच्छा मौका है. इस मौसम में वेकेशन पर जाने का एक अलग ही मजा होता है. अगर आप भी परिवार, बच्चों या दोस्तों के साथ कोई मजेदार ट्रिप भी प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत (India) की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप शानदार वेकेशन प्लान कर सकते हैं.
गुलमर्ग और श्रीनगर
गुलमर्ग और श्रीनगर ट्रिप आपके दिल और दिमाग को टेंशन फ्री कर देगा. श्रीनगर में सर्दियों के दौरान कोना बर्फ से ढक जाता है, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगता. बर्फीली ठंडी हवाएं, खुशनुमा माहौल, ये सब गुलमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यहां की अपर्वथ चोटी स्नो एक्टिविटीज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. गुलमर्ग से श्रीनगर तक का ये 50 किलोमीटर का विंटर रोड ट्रिप, शार्ट रोड ट्रिप में से एक है. अपने सफर के आखिर से पहले सेब और नीलगिरी चखना बिल्कुल न भूलें.
गंगटोक
गंगटोक एक शानदार हिल स्टेशन है. इसे पुराने भारत-चीन रेशम मार्ग का घर भी कहते हैं. हर तरफ हरियाली, शांत ऊंचाई वाली झीलें, रंग-बिरंगे मठ और हिमालय के खूबसूरत नजारे आपको यहां रोक लेते हैं. गंगटोक में शाम चार बजे का मौसम सुहाना हो जाता है. यहां बर्फबारी तो नहीं होती है, लेकिन टेंपरेचर 4 डिग्री तक नीचे आ जाता है.
कच्छ का रण
कच्छ का रण दुनिया भर में मशहूर है. हर साल सर्दियों में यहां रण उत्सव का आयोजन होता है. ये त्योहार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यंजनों के जरिए गुजरात के जातीय आकर्षण की तस्वीर पेश करता है. यहां का पारंपरिक स्वादिष्ट खाना, हैंडीक्राफ्ट और रेगिस्तानी सफारी जैसी चीजें इस जगह को और खूबसूरत बनाती है. कच्छ की खूबसूरती दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए ये जगह भी बिल्कुल परफेक्ट है.
औली
नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की शानदार चोटियां औली में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. सर्दियों में यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है. यहां मस्ती, फन भी गजब होता है. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग और चेयर कार राइड का पूरा लुत्फ आप उठा सकते हैं.
बिनसर
प्रकृति प्रेमियों को ये जगह बहुत पसंद आएगी. बिनसर उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां सर्दियों में पहाड़ों की खूबसूरती देखने का एक अलग ही मजा है. यहां से केदारनाथ और नंदा देवी चोटियों का दिव्य और अद्भुत नजारा दिखाई देता है.
गुलमर्ग और श्रीनगर
गुलमर्ग और श्रीनगर ट्रिप आपके दिल और दिमाग को टेंशन फ्री कर देगा. श्रीनगर में सर्दियों के दौरान कोना बर्फ से ढक जाता है, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगता. बर्फीली ठंडी हवाएं, खुशनुमा माहौल, ये सब गुलमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यहां की अपर्वथ चोटी स्नो एक्टिविटीज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. गुलमर्ग से श्रीनगर तक का ये 50 किलोमीटर का विंटर रोड ट्रिप, शार्ट रोड ट्रिप में से एक है. अपने सफर के आखिर से पहले सेब और नीलगिरी चखना बिल्कुल न भूलें.
गंगटोक
गंगटोक एक शानदार हिल स्टेशन है. इसे पुराने भारत-चीन रेशम मार्ग का घर भी कहते हैं. हर तरफ हरियाली, शांत ऊंचाई वाली झीलें, रंग-बिरंगे मठ और हिमालय के खूबसूरत नजारे आपको यहां रोक लेते हैं. गंगटोक में शाम चार बजे का मौसम सुहाना हो जाता है. यहां बर्फबारी तो नहीं होती है, लेकिन टेंपरेचर 4 डिग्री तक नीचे आ जाता है.
कच्छ का रण
कच्छ का रण दुनिया भर में मशहूर है. हर साल सर्दियों में यहां रण उत्सव का आयोजन होता है. ये त्योहार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यंजनों के जरिए गुजरात के जातीय आकर्षण की तस्वीर पेश करता है. यहां का पारंपरिक स्वादिष्ट खाना, हैंडीक्राफ्ट और रेगिस्तानी सफारी जैसी चीजें इस जगह को और खूबसूरत बनाती है. कच्छ की खूबसूरती दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए ये जगह भी बिल्कुल परफेक्ट है.
औली
नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की शानदार चोटियां औली में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. सर्दियों में यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है. यहां मस्ती, फन भी गजब होता है. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग और चेयर कार राइड का पूरा लुत्फ आप उठा सकते हैं.
बिनसर
प्रकृति प्रेमियों को ये जगह बहुत पसंद आएगी. बिनसर उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां सर्दियों में पहाड़ों की खूबसूरती देखने का एक अलग ही मजा है. यहां से केदारनाथ और नंदा देवी चोटियों का दिव्य और अद्भुत नजारा दिखाई देता है.
तवांग
अरुणाचल प्रदेश का तवांग सर्दियों में घूमने के लिए ऑफबीट स्पॉट है. सर्दियों में यहां बर्फ से ढके पहाड़ और हिमालय की वादियां शानदार नजारा प्रदर्शित करती हैं. जनवरी में यहां तोर्ग्या महोत्सव का आयोजन होता है.
ये भी पढ़ें
Skin Care: नीम के ये फेस पैक देंगे चांद सा निखार, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज़
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement