Mini Thailand Of India: अक्सर कुदरती खूबसूरती और कपल के लिए बेस्ट होने के चलते लोग थाइलैंड घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. लेकिन अगर आपको थाईलैंड जाना महंगा सौदा लग रहा है और आपको इंडिया में ही कहीं ऐसी जगह पर घूमना है तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश में ही एक मिनी थाइलैंड मौजूद हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया का मिनी थाइलैंड कही जाने वाली ये जगह इतनी खूबसूरत है कि पहली नजर में आप थाइलैंड की खूबसूरती भूल बैठेंगे. चलिए आज आपको बताते हैं कि भारत का मिनी थाइलैंड कही जाने वाला ये खूबसूरत डेस्टिनेशन कहां है और इसकी क्या खासियत है. 

 

घूम जाइए देश का मिनी थाइलैंड

भारत के हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी सालों से मिनी थाइलैंड की मिसाल बना हुआ है. जीभी की कुदरती खूबसूरती टूरिस्टों का मन मोह लेती है. हरी भरी वादियां, पहाड़ और हरियाली की गोद में बसा सुंदर सा शहर किसी भी पर्यटक के लिए एक सुकून का साथी बन जाता है. स्थानीय लोगों में जीभी को कुली कंटडी और वीर की आर भी कहते हैं. तीर्थन घाटी के बीच बसे जीभी के पहाड़ आस पास से घने और सुरमयी जंगलों से घिरे हुए हैं और उसके अंदर की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है. 

 

तीर्थन घाटी के बीच बसा जीभी है मिनी थाईलैंड 

जीभी की खास विशेषताओं की बात करें तो यहां दो बड़ी चट्टानों के बीच बहने वाली शांत और एक बड़ी नदी टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. दोनों चट्टानों के बीच बहती नदी एक सुंदर नजारा पेश करती है और लोग यहां आकर थाइलैंड की फीलिंग लेते हैं. जीभी के पहाड़ तीर्थन घाटी के बीच में बसे हैं और यहां कदम कदम पर नैसर्गिक सुंदरता बिखरी पड़ी है. यहां घाटी भी हैं और नदी भी. देवदार के पेड़ों के जंगल भी घने और बहुत खूबसूरत दिखते हैं. यहां की शांत और सुरमयी वातावरण में समय बिताने के लिए यहां देश विदेश से लोग आते हैं. 

 

खूबसूरत है यहां प्रकृति का नज़ारा 

जीभी में एक बेहद खूबसूरत वाटरफॉल भी है जो घने जंगलों के बीच छिपा है. जो लोग ट्रैकिंग करते हैं वो घने जंगल में जाकर इस कुदरती वाटरफॉल का नजारा देखते हैं औऱ यहां इन्जॉय करते हैं. जीभी केवल पहाड़ों औऱ हरियाली के लिए ही फेमस नहीं है, यहां नेचर के साथ साथ कई प्राचीन मंदिर भी हैं जो आपको वाकई सुखद अहसास दिलाएंगे.

 

यह भी पढ़ें