IRCTC के साथ बजट में करें जोधपुर-जैसलमेर की सैर, जानिए कितना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी समय समय पर यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है. आईआरसीटीसी अपने यात्रीगण को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है. यह पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए, इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी समय समय पर यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है. आईआरसीटीसी अपने यात्रीगण को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के तहत आपको जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज का नाम है JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR (NJH075) इसकी शुरुआत 09 मार्च 2024 से होगी. इन पैकेज में खास बात ये है कि आपको एक बार पैसा देना होगा, जिसके बाद आपको होटल, घूमने आदि की कोई दिक्कत नहीं होगी और आपको पहले से हर जगह की बुकिंग मिलेगी.
कितने दिनों का पैकेज
इस 6 दिन और 5 रातों के पैकेज के तहत, आपको राजस्थान के अलग-अलग शहरों की यात्रा का मौका मिलेगा. यह पैकेज राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा.
पैकेज का नाम - जयपुर--जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर -जयपुर (NJH075)
यात्रा की स्थल- जयपुर,जोधपुर, राणकपुर, जैसलमेर-बीकानेर
यात्रा की अवधि- 6 दिन/5 रातें
भोजन योजना- नाश्ता
यात्रा का तरीका- कार
अगली प्रस्थान की तारीख- 09 मार्च 2024
कितना आएगा खर्च
इस पैकेज की शुरुआत व्यक्ति प्रति रुपये 14,845 रुपये से होगी. इस लागत में आपकी होटल रहने, नाश्ते और परिवहन शामिल हैं. राजस्थान के इस पैकेज में टेम्पो ट्रैवलर के लिए 8 से10 लोगों के लिए आपको स्टैंडर्ड के सिंगल ऑक्यूपेंसी के 20,540 देना होगा. वही दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 14,795 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 14,815 रुपये का शुल्क देना होगा. वही 5 से 11 साल के बच्चे को बिस्तार के साथ 13000 और बिना बेड के 12,195 देना होगा. राजस्थान के इस पैकेज में इनोवा / टवेरा / ज़ाइलो / 5 से 6 लोगों के लिए स्टैंडर्ड के सिंगल ऑक्यूपेंसी के 21,695 देना होगा. वही दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 15,945 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 15,965 रुपये का शुल्क देना होगा. वही 5 से 11 साल के बच्चे को बिस्तार के साथ 14,155 और बिना बेड के 13,350 देना होगा.
ऐसे करें बुक
यात्री इस हवाई यात्रा पैकेज के लिए ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : साल में सिर्फ एक बार खुलता है भोलेनाथ का ये मंदिर, कैसे पहुंचे यहां