Traveling Tips: बच्चों के साथ कर रहे हैं प्लेन में ट्रेवल तो भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना पेरेंट्स पर पड़ सकता है भारी
Travelling Tips: अगर आप भी अपने बच्चों के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने जा रहे हैं, तो इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें. नहीं तो पेरेंट्स को बाद में परेशानी हो सकती है.
ठंड, गर्मी या बरसात किसी भी समय घूमने का मन कर जाता है. कुछ कपल्स अपने बच्चों को साथ ट्रिप पर जाते हैं. ऐसे में उन कपल्स को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप सफर के दौरान अपने बच्चों का ध्यान रख सकते हैं और खासकर तब, जब आप बच्चों को लेकर हवाई जहाज से सफर करते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
सफर में ऐसे रखें बच्चों का ध्यान
ट्रिप के दौरान बच्चों के साथ हवाई यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है. लेकिन अगर आप अपने बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हवाई अड्डा वैसे तो बहुत बड़ा होता है, ऐसे में आपको अपने बच्चों को हमेशा अपने साथ रखना चाहिए. कभी भी उसे अकेला ना छोड़े खासकर भीड़भाड़ वाली जगह पर बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें.
बच्चों के सभी डाक्यूमेंट्स रखें साथ
अगर आप बच्चों के साथ एरोप्लेन का सफर करते हैं, तो इस दौरान आपके बच्चों के सभी डाक्यूमेंट्स को अपने साथ रखना चाहिए. आप बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट जैसे सारे दस्तावेज साथ लेकर चले. इसके अलावा जहां भी आप घूमने जा रहे हैं. वहां का मौसम एक बार चेक कर लें. अगर वहां बहुत ज्यादा ठंड है, तो आप बच्चे के ठंड के हिसाब के कपड़े अपने साथ रखें.
बच्चों की दवाइयों को करें पैक
आप बच्चों के लिए कुछ जरूरी दवाइयां भी पैक कर लें. क्योंकि हवाई जहाज में कई बार छोटे बच्चे घबरा जाते हैं. ऐसे में उन्हें आप ors या कुछ एनर्जी ड्रिंक दे सकते हैं. हवाई जहाज में आपका बच्चा आपको परेशान कर सकता है. ऐसे में आप उसकी खेलने से जुड़ी या फिर पढ़ाई से जुड़ी कुछ किताबें और खिलौने रख सकते हैं. ताकि उसका ध्यान उन चीजों में लग जाए.
अन्य यात्रियों को न करें परेशान
यात्रा के दौरान आप अपने बच्चों को समय-समय पर पानी पिलाते रहे. क्योंकि पानी की कमी की वजह से आपका बच्चा बीमार पड़ सकता है. इसके अलावा जब भी हवाई जहाज उड़ान भरे, तब आप कैसे भी बच्चे को सुला दें. इससे बच्चा शांत रहेगा और परेशान नहीं करेगा. अपने बच्चे को अन्य यात्रियों को परेशान न करने दें. अगर बच्चा शोर कर रहा है, तो आप उसे शांत जगह पर ले जा सकते हैं.
सीट बेल्ट का रखें ध्यान
उड़ान के दौरान हमेशा अपनी सीट बेल्ट बांधकर रखें और अपने बच्चे का सीट बेल्ट भी बांध दें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप अपने बच्चों के साथ एक सुखद हवाई यात्रा कर सकते हैं. हवाई जहाज की यात्रा करने से पहले आप अपने बच्चों को हवाई जहाज के बारे में सभी जानकारी दे दें और उन्हें साथ रहने के लिए कहें.
यह भी पढ़ें: Wish Fulfilling Lake: ये है इच्छाओं को पूरी करने वाली जादुई झील, एक बार आने के बाद बार बार आने का करेगा मन