Common Travelling Mistakes: ट्रेवलिंग हर किसी को पसंद होती है. एक बिजी लाइफस्टाइल के बाद रिफ्रेश होने के लिए एक अच्छी ट्रिप जरूरी है. लेकिन ट्रैवलिंग के दौरान कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाते हैं जो आपको रिफ्रेश करने के बजाय परेशान कर सकती हैं. दरअसल फिर के एक्साइटमेंट में ट्रिप के लिए अपनी पैकिंग तो कर लेते हैं लेकिन पट्रैवलिंग से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके चलते उन्हें उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी कॉमन मिस्टेक्स जो अक्सर लोग ट्रैवलिंग के दौरान करते हैं और फिर उन्हें उसका खामियाजा उठाना पड़ता है.
ओवेरपैकिंग
लोग अक्सर गलती ये करते हैं कि जो चीज जरूरी नही होती है उसे भी अपने सूटकेस में रख लेते हैं.लेकिन अगर आप कम्फर्टेबल जर्नी चाहते हैं तो लिए अच्छा यही होगा कि आप सिर्फ जरूरी चीजें ही ट्रिप में ले कर जाएं और आपने ट्रैवलिंग बैग को अच्छी तरह से ओर्गनाइज करें. कम सामान ले जाने से एक और यह फायदा होगा कि आप अपनी ट्रिप बेफ्रिक होकर एंजॉय कर पाएंगे.
कैश
भारत ने डिजिटल पेमेंट्स में बहुत तरक्की कर ली है, लेकिन आज भी ऐसी बहुत सी प्लेसेस हैं जहां डिजिटली पेमेंट्स एक्सेप्ट नहीं किए जाते हैं. इसलिए अगर कहीं ट्रिप पर जा रहे है तो अपने पास कैश जरूर रखें.
मेडिसिन कैरी करने न भूले
बीमारी बिन बताए आती है, इसलिए ट्रिप पर जा रहे हैं तो मेडिसिंस कैरी करना न भूलें. ये मिस्टेक कब आप पर भारी पड़ जाएगी आपको पता भी नही चलेगा. इमरजेंसी कंडीशन के लिए आप इन्हें आपने साथ कैरी कर के चलें.
ज्यादा फोटोग्राफी
ट्रिप पर लोग आजकल एंजॉय कम करते हैं और फोटो ज्यादा लेते हैं. ज्यादा फोटोग्राफी करने से आप ट्रिप पूरी तरह एंजॉय नही कर पाएंगे सिर्फ फोटो ही खीचतें रह जाएंगे. इसलिए सिर्फ जरूरत की जगह पर फोटो खीचें और यादों को कैमरे में कैद करें.
एडवांस बुकिंग न करना
ट्रिप पर जाने से पहले उसे पूरी तरह से प्लान करें और बुकिंग पहले ही कर लें. इससे आपको होटल भी सस्ते पड़ेंगे और ट्रिप में कोई परेशानी भी नही होगी.
ये भी पढ़ें