एक्सप्लोरर
Travelling Tips: बोरिंग फैमिली पिकनिक को इस तरह बनाएं मजेदार, यादगार बनेगा दिन
Picnic Fun:वो पिकनिक ही है जहां मस्ती और हंसी खुशी के बीच फैमिली के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है. ऐसे में आप फन एक्टिविटीज जोड़कर अपनी पिकनिक को बना सकते हैं और भी मज़ेदार.
![Travelling Tips: बोरिंग फैमिली पिकनिक को इस तरह बनाएं मजेदार, यादगार बनेगा दिन Travelling Tips: Make boring family picnic a fun, memorable day Travelling Tips: बोरिंग फैमिली पिकनिक को इस तरह बनाएं मजेदार, यादगार बनेगा दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/181ad7bd1b2a56fd528aa34dbd5dfff1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिकनिक ट्रिप
Picnic Tips: कई बार हम परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए पिकनिक की योजना बनाते हैं, लेकिन ये इतना उबाऊ हो जाता है कि बच्चे फिर से पिकनिक की प्लानिंग करने पर हजार बहाने बनाने लगते हैं. दरअसल फैमिली के साथ पिकनिक की प्लानिंग तो हो जाती है लेकिन वहां कैसे इंजॉय करना है इसकी पूरी प्लानिंग नहीं हो पाती जिसके चलते सभी बोर होने लग जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी फैमिली पिकनिक को मजेदार बनाएं. आइए आज हम आपकी इस परेशानी को आसान बनाते हैं और यहां बताते हैं कि कैसे आप बोरिंग फैमिली पिकनिक को मजेदार बना सकते हैं.
अपनी पिकनिक में ऐसे भरें फन
1. लुका-छिपी का खेल (Hide And Seek Game)
अगर पूरा परिवार एक साथ लुका-छिपी का खेल खेलता है तो यकीन मानिए पिकनिक में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत मजा आएगा. इतना ही नहीं इस तरह की फन एक्टिविटी से आपके रिश्तों की बॉन्डिंग भी मजबूत होगी.
2. म्यूजिकल प्रोग्राम
पिकनिक पर जाकर भी अगर पूरी फैमिली शांत बैठी हुई है और किसी तरह की कोई मस्ती नहीं हो रही तो पिकनिक यकीनन बोरिंग हो जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि पिकनिक और फैमिली के साथ म्यूजिक को मिला दिया जाए. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, गाने बजाने के साथ साथ अंताक्षरी आपकी इस पिकनिक को यादगार बना देगी.
3.पतंगबाजी
आप अपने साथ एक पतंग लेकर खुले आसमान में पूरी फैमिली के साथ उड़ा सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़े तक इसका लुत्फ उठाएंगे.
4.एक साथ प्रार्थना करें
यदि आप दोपहर के भोजन से पहले कोई मंत्र या कोई प्रार्थना करते हैं, तो ये भी बच्चों के लिए एक अलग अनुभव होगा. इससे आपके परिवार में प्यार बढ़ेगा.
5.बोर्ड गेम खेलें
बोर्ड गेम जैसे लूडो, कैरम जैसे गेम्स पिकनिक पर जरूर ले जाएं. यह न केवल मजेदार होगा, बल्कि यह आपके रिश्ते में नजदीकियां भी लाएगा. आप चाहें तो थोड़ी सी चीटिंग करके गेम को मजेदार बना सकते हैं.
यें भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)