एक्सप्लोरर
Advertisement
Travelling Tips: इस लॉन्ग वीकेंड मनाली जाने की है प्लानिंग, तो जरूर विज़िट करें ये 5 खूबसूरत स्पॉट, मज़ा हो जायेगा दुगना
Manali Visit: रक्षाबंधन पर यह बड़ा वीकेंड आपके लिए एक अच्छा वेकेशन टाइम बन सकता है. अगर आप हिल स्टेशन यानी मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये 5 टूरिस्ट स्पॉट्स जरूर घूमें.
Tourist Places In Manali: मनाली भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यहां के पहाड़, खूबसूरती और सुंदर वादियां आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देंगी. मनाली में हर साल हज़ारों टूरिस्ट घूमनें आते हैं. खासकर विदेशी पर्यटको को ये जगह बहुत रास आती है. न्यूली वेडेड कपल्स के लिए एक फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन बन चुका है.
यहां पर एडवेंचर के लिए बहुत सारी एक्टिविटीज होती हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रिप के दौरान कर सकते हैं. तो अगर आप भी इस वीकेंड मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन 5 स्पॉट्स को जरूर विजिट करें. इन्हें बिल्कुल भी मिस न करें क्योंकि ये मनाली की सबसे बेहतरीन प्लेसेस हैं..
हिडिम्बा देवी मंदिर (Hidimba Devi Temple)
ये मंदिर मनाली के सबसे खास और फेमस डेस्टिनेशन्स में से एक है. हिडिम्बा मंदिर मनाली के पास एक अलग शांत स्थान पर है जो मनाली के मॉल रोड से 2 किलोमीटर दूर है. मंदिर की खास बात यह है कि इसमें कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं है. इस मंदिर में हिडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा की जाती है और यहां त्यौहार भी आयोजित किया जाता है जिस दौरान यहां पर्यटकों की बहुत भीड़ होती है .
सोलांग वैली (Solang Valley)-
मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सोलांग वैली सबसे सुंदर पर्यटन स्थानों में से एक है . यहां पर्यटको की हर समय बहुत भीड़ मौजूद रहती है . वैली मनाली से रोहतांग पास के रास्ते में पड़ती है. यहां पर एडवेंचर के बहुत सारे साधन उपलब्ध है. आप यहां बहुत सारी फन एक्टिविटीज कर सकतें है. कुल मिलाकर ये आपके वीकेंड में आपकी ट्रिप की सबसे खास जगह साबित होगी .
रोहतांग पास (Rohtang Pass)-
रोहतांग पास मनाली के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स में से एक है. ये साल भर बर्फ के सफ़ेद चादर से ढकी रहती है. यहां पर आप बहुत सारी फन एवं एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे आईज स्केटिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकतें है . रोहतांग पास जा रहे है तो एक बात ध्यान रखें कि यें मंगलवार को बंद रहता है नही तो यें बात आपकी ट्रिप और मूड़ दोनो खराब कर सकती है .
मनु मंदिर Manu Temple
अगर आप मनाली में कोई पीसफुल प्लेस ढूंढ रहे हैं तो मनु मंदिर आपके लिये सबसे बेस्ट स्पॉट है. यें आपके ट्रिप पर होना ही चाहिए. खूबसूरत वादियों से आपका मन भरेगा ही नही. आपको बता दें कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और राजा मनु को समर्पित है.
कुल्लू (kullu)-
मनाली जाएं और कुल्लु न जाए तो आपको ट्रिप में अधूरापन महसूस होगा. मनाली और कुल्लु का तो अलग नाम भी नहीं लिया जाता है. मनाली से 40 किलोमीटर दूर कुल्लू एक खुबसूरत घाटी है. यहां पर हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं. कुल्लू में आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
यें भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement