Foreign Feel Locations of India: ट्रैवलिंग किसे पसंद नहीं होती है. सब अपनी हेक्टिक लाइफ से एक ब्रेक लेना चाहते हैं और कहीं घूमने जाना चाहते हैं. कुछ देश घूमना चाहते है तो कुछ विदेश. लेकिन कई बार बजट की समस्या होने के कारण लोग विदेश नहीं घूम पाते. अगर आप भी कम बजट में फॉरेन लोकेशन्स का मजा लेना चाहते हैं तो आप भारत की कुछ चुनिंदा जगहों पर जा सकते हैं. ये जगहें आपको बिल्कुल फॉरेन वाला फील देंगी. .तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन लोके़शन्स की लिस्ट बताते हैं.
गुलमर्ग
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा गया है. अगर आपको स्विट्जरलैंड के मजे लेने हैं तो आप गुलमर्ग जा सकते हैं. बर्फीली फिज़ाओं के बीच आपको बिल्कुल विदेश वाला फील आएगा.
लद्दाख
अपनी खूबसूरती के लिए लद्दाख पूरे विश्व भर में फेमस है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ों का फील लेना चाहते हैं तो आपको लद्दाख जरूर जाना चाहिए. यहां पर बहुत सुकून है. खास बात यह है कि आप यहां बहुत कम बजट में ट्रैवल कर सकते हैं.
अंडमान
स्पेन और मॉरीशस जैसी समुद्र की गहराइयों की सुंदरता अगर आप कम बजट में देखना चाहते हैं तो आप अंडमान जा सकते है. अंडमान में कम पैसो में समुद्र जीवों के नजारों का आनंद आप उठा सकते हैं.
मंडी
हिमाचल प्रदेश अपने सुंदर पहाड़ और वादियों के लिए जाना जाता है. मंडी हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा ही शहर है जो अपने पहाड़ो के लिए जाना जाता है. मंडी में आप स्कॉटलैंड के पहाड़ों जैसा व्यू बेहद कम पैसों में एन्जॉय कर सकते है.
मुन्नार
मलेशिया भी भारत की तरह अपने चाय बगीचों के लिए जाना जाता है. अगर आप भी वहां के बगीचों में चाय का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो आप केरल के मुन्नार जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें