Mysterious Facts of Lake: घूमने की प्लानिंग करते वक्त आपके दिमाग में सबसे पहले कौन सी जगह आती है. पहाड़, झरना या झील.. ऐसी जगहों पर मौसम सुहाना होता है और टूर (Tour) का मजा आ जाता है. वैसे तो हमारे देश में कई ऐसी जगह हैं, लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड का नाम सबसे पहले आता है. ये जगहे वादियों से भरपूर होती हैं. यहां पहाड़, झील, नदी आपके सफर को रोमांचक बना देती हैं.

 

आज हम आपको ऐसे ही एक जगह और वहां की झील के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर कहा जाता है कि इस झील का पानी अपना रंग बदलता रहता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच...

 

क्या है रहस्यमयी झील का नाम

यह रहस्यमयी झील उत्तराखंड (Uttarakhand) की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक नैनीताल (Nainital) में स्थित है. वैसे तो यहां नैनी झील, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमल ताल जैसी कई झीलें हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इसी झील की रहती है. इस रहस्यमयी झील का नाम 'खुर्पाताल झील' है. कहा जाता है कि इस झील के पानी का रंग बदलता रहता है. 

 

रहस्यमयी झील का राज क्या है

अगर आप खुर्पाताल झील घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको नैनीताल आना होगा. यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर है यह खुर्पाताल झील, जो एक प्रमुख पर्यटक स्थल (Tourist Place) है. इस झील को रहस्यमय झील भी कहते हैं. यह समुद्र तल से करीब एक हजार से ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर बसा है. इसके चारों तरफ से पहाड़ और देवदार के पेड़ ही पेड़ दिखाई देते हैं. कहा जाता है कि इस झील का पानी कभी लाल, कभी हरा तो कभी नीला दिखाई देता है. 

 

क्या सचमुच बदलता है झील के पानी का रंग

अब अगर स्थानीय लोगों की बात करें तो वे ही इस झील का राज बताते हैं. उनका मानना है कि झील के अंदर पानी में 40 से भी ज्यादा तरह की शैवाल प्रजातियां हैं. ऐसे में जब-जब शैवाल के बीज बनते हैं, तब-तब पानी का रंग बदल जाता है. कई लोग यह भी मानते हैं कि कभी-कभी झील का पानी गर्म हो जाता है. इसलिए इसे गर्म पानी वाली झील के नाम से भी जाना जाता है. कहा यह भी जाता है कि ठंड के मौसम में झील का पानी गुनगुना रहता है.

 

एक बार जरुर घूमने जाएं

खुर्पाताल झील पहाड़ों के बीच मौजूद है. लंबे-लंबे पेड़, घने जंगल और सीधीनुमा खेत की सीढ़ियां आपके दिल को खूब पसंद आएंगी. यहां का मौसम इतना सुहावना होता है कि आपका ट्रिप खुशनुमा हो जाएगा. यही कारण है कि यहां हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. हालांकि यहां बोटिंग नहीं होने से वे थोड़ा निराश जरुर होते हैं लेकिन झील का पानी और यहां का वातावरण उन्हें घूमने का आनंद देता है.

 

ये भी पढ़ें