मालद्वीप के अलावा इन पांच देशों ने वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों के लिए खोले दरवाजे
कोरोना काल में हर जगह लॉकडाउन की वजह से हॉलीडे स्पॉट भी बंद हो गये थे, लेकिन अब 5 घूमने वाले देशों के बाडर को खोला जा रहा है, जिसकी वजह से आप अपनी पसंदीदा जगहों पर जा सकते हैं, लेकिन पर्यटकों को नियम शर्तों के अनुसार उन्हें कोरोना टीका लगवाने के बाद घूमने की अनुमति होगी.
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते दुनिया भर के सभी वेकेशन स्पॉट बंद कर दिये गये थे. लेकिन अब कुछ देशों ने अपने वेकेशन स्पॉट फिर से खोल दिये हैं, लेकिन यहां जाना इतना आसान नहीं होगा यहां के नजारों का लुत्फ उठाने से पहले आपको कोरोना वायरस वैक्सीन की पूरी डोज लेनी होगी. पर्यटकों को वैक्सीन की दो डोज लेने के अलावा कोरोना जांच से जुड़ी रिपोर्ट भी दिखाना होगी. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही जाने की परमीशन मिल सकेगी. इसी के साथ पर्यटकों को मास्क लगाना और आवश्यक दूरी बनाये रखनी होगी. तो आइए जानते है कुछ ऐसे देश के नाम जहां पर्यटक जाकर अपने वेकेशन पर आनंद ले सकते है.
सेशेल्स: ये अफ़्रीका महाद्वीप का सबसे होटा देश है. ये सबसे कम आबादी वाला देश माना जाता है. जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. यहां जाने के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद ही जाने की अनुमति मिल सकती है. इतना ही नहीं पर्यटक को अपने कोरोना ना होने की रिपोर्ट भी दिखाना पड़ेगी. जिसके बाद बिना क्वारंटाइन के वहां घूमा जा सकता है.
जॉर्जिया: यहां पर भी कोरोना की गंभीरता को देखते हुये कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद ही जाने की इजाजत दी गई है. ये पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है. जॉर्जिया के इस खूबसूरत शहर में आप पार्क, प्रकृति संरक्षित क्षेत्रों और बागानों का मज़ा उठा सकते हैं. 2005 में नॉर्थवेस्ट में खोला गया, जॉर्जिया एक्वेरियम दुनिया का सबसे बड़ा एक्वैरियम है. जिसमें 120,000 से ज्यादा समुद्री जानवर हैं. आप ये जानकार आश्चर्यचकित ही जाएंगे कि इसके सबसे बड़े पानी के टैंक में जिसमें व्हेल शार्क को रखा जाता है उसमें 6.3 मिलियन गैलन पानी है. और ये लोगों के घूमने के लिए जरूरी जगह है.
रोमानिया: घूमना-फिरना तो हर किसी को पसंद होता है. कुछ लोग अपने दोस्तों तो कुछ लोग परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग घूमने के लिए कनाडा, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और पेरिस जैसे शहरों में जाते हैं लेकिन रोमानिया में घूमने के लिए बाडर को खोला जा चुका है. लेकिन इसी के साथ कोरोना से बचने के सभी नियमों को सख्ती से मानने के निर्देश भी दिये गये हैं. रोमानिया में देखने के लिए हिस्टोरिकल प्लेस और महल के साथ-साथ कई खूबसूरत जगहें है. अगर आप भी इन छुट्टियों में घूमने के लिए किसी इंटरस्टिंग प्लेस में जाना चाहते हैं तो रोमानिया आपके लिए बेस्ट है.
साइप्रस: यहां घूमने के लिये यूरेशिया प्रसिद्ध स्थलों में से एक है और आधिकारिक तौर पर साइप्रस गणराज्य के रूप में जाना जाता है. भूमध्यसागरीय क्षेत्र में एक प्रमुख पर्यटन स्थल साइप्रस अपने संस्कृति, कला, संगीत, साहित्य, मास मीडिया, सिनेमा और मजेदार भोजनों के लिए जाना जाता है. साइप्रस में संगीत, नृत्य और कला सामाजिक जीवन के अभिन्न अंग हैं. लिमासोल कार्निवल उत्सव एक वार्षिक कार्निवल है जो लिमासोल में आयोजित किया जाता है और देश में बहुत लोकप्रिय है. इसी वजह से अब साइप्रस में भी दूसरे देश से आने वाले पर्यटकों को परमीशन मिल गई है. साइप्रस के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने 1 मार्च से यहां पर लोगों को घूमने की परमीशन दी है.
आइसलैंड: भगवान ने पूरी फुर्सत से आइसलैंड का निर्माण किया है ये कहना गलत नहीं होगा क्योंकि आइसलैंड में आप जहां भी सिर घुमाकर देखेंगे आपको बेहद खूबसूरत और पिक्चर परफेक्ट प्राकृतिक दृश्य नजर आएगा. इसी वजह से पर्यटकों को ध्यान में रखते हुये यहां पर घूमने की परमीशन दी जा चुकी है लेकिन पर्यटक को कोरोना से संबंधित सभी रिपोर्ट पहले साझा करनी होंगी तभी वो यहां आ सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
म्यांमार में तेज हुआ 'ब्रोकन डाउन कार कैंपेन', जानिए क्यों लोग सड़कों पर कार का बोनट खोल रहे?