नवरात्रि पर सस्ते में करें वैष्णो देवी के दर्शन, रहना-खाना सब फ्री IRCTC लाया खास पैकेज
नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा में भारी भीड़ देखने को मिलती है. माता वैष्णो देवी का यहां पैकेज 3 रात्रि और 4 दिनों के लिए है.
![नवरात्रि पर सस्ते में करें वैष्णो देवी के दर्शन, रहना-खाना सब फ्री IRCTC लाया खास पैकेज Vaishno Devi cheap IRCTC package on Navratri accommodation and food all free know all details नवरात्रि पर सस्ते में करें वैष्णो देवी के दर्शन, रहना-खाना सब फ्री IRCTC लाया खास पैकेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/dc1954bcbc3256d16135691afdf3ed421712919682718905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मां वैष्णो देवी के दर्शन करना सभी अपने जीवन में एक बार चाहते हैं. नवरात्रि के दौरान अनेक भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान यहां एक विभिन्न दृश्य देखा जाता है. अन्य दिनों की तुलना में नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है, यदि आप भी इस चैत्र नवरात्रि के दौरान माता रानी के दर्शन करने के लिए वैष्णो देवी जाने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है.
आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक सस्ता पैकेज लेकर आया है. यह सफर रेलवे द्वारा एक ही टिकट पर वैष्णो देवी की यात्रा के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा के साथ अनेक सुविधाओं के साथ भरपूर आनंद का अवसर प्रदान करवा रहा है. भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी पर वैष्णो देवी टूर पैकेज की जानकारी दी है. माता वैष्णो देवी का पैकेज कोड NDR01 के साथ 3 रात्रि और 4 दिनों के लिए है.
कब शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी की वैष्णो देवी यात्रा 15 अप्रैल 2024 को शुरू होगी. इससे पहले आप टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं. यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी और जम्मू/कटरा जाएगी. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वैष्णो देवी टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. यह टूर पैकेज 6795 रुपये से शुरू हो रहा है. हालांकि बिस्तरों और लोगों की संख्या के साथ पैकेज की कीमत बढ़ती है.
कितना आएगा खर्च
एक व्यक्ति के लिए सिंगल बुक पर टिकट की कीमत 10395 रुपये है. दो लोगों के बुक करवाने पर एक की टिकट की कीमत 7855 रुपये है. तीन लोगों के लिए टिकट कीमत प्रति व्यक्ति 6795 रुपये है. 05-11 वर्षीय बच्चे के Rs 6160 रुपये है. जबकि बिना बिस्तर के बच्चे के लिए प्रति व्यक्ति टिकट Rs 5145 रुपये है.
क्या मिलेगी सुविधाएं
रेलवे द्वारा पैकेज में कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. स्थान रहने के लिए अलग से होटल किराया नहीं देना होगा. इसके अलावा बस और कैब जैसे सड़क परिवहन के लिए अलग से किराया नहीं लिया जाएगा. पैकेज के साथ, भोजन खर्च और बीमा सुविधाएं रेलवे द्वारा भी प्रदान की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2024: छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में 2 बार नहीं 3 बार मनाई जाती हैं नवरात्रि, आप भी करें माता रानी के दर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)