Vaishno Devi Tour: नवरात्रि के लिए अभी से बुक कर लें वैष्णो देवी का ये स्पेशल टूर पैकेज, सिर्फ 6 हजार में करें पूरी ट्रिप
Vaishno Devi Tour From Delhi: दिल्ली से वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये है बेस्ट प्लान. सिर्फ 6 हजार रुपए में होटल, खाना, राजधानी का टिकिट और कैब की सुविधा मिल रही है. जानिए पूरी डिटेल.
Vaishno Devi Special Package: चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... जी हां माता के दर्शन करना चाहते हैं तो अभी से इसकी तैयारी कर लें. 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकते हैं. आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर 3 रात 4 दिन का टूर पैकेज ले सकते हैं. इस पैकेज का नाम मातारानी राजधानी पैकेज है. इसमें सिर्फ 6,390 रुपए में आपका होटल, ट्रेन का टिकट, खाना और कैब सर्विस शामिल है. नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए इससे सस्ता और अच्छा प्लान आपको शायद ही मिले. आइये जानते हैं आप वैष्णो देवी में कैसे और क्या क्या घूम सकते हैं.
वैष्णो देवी के लिए स्पेशल 'मातारानी राजधानी पैकेज' (MATARANI RAJDHANI PACKAGE)
1 दिन- पहले दिन नई दिल्ली से रात को 8.40 पर जम्मू राजधानी ट्रेन है जिसमें आपको थर्ड एसी का टिकिट पैकेज में दिया जा रहा है.
2 दिन- ट्रेन सुबह 5 बजे जम्मू स्टेशन पर पहुंचा देगी. यहां आपको नॉन एसी कार मिलेगी जो होटल तक लेकर जाएगी. इस बीच यात्रा की पर्ची लेने के लिए आपकी कार थोड़ी देर के लिए रुकेगी. यहां होटल में चेकइन करेंगे और नाश्ता मिलेगा. इसके बाद आपको बाणगंगा तक ड्रॉप किया जाएगा. दर्शन करने के बाद देर रात आप होटल वापस आएंगे और आराम करेंगे.
3 दिन- होटल में नाश्ता करेंगे और लंच करने के बाद 2 बजे रेलवे स्टेशन के लिए होटल से चेकआउट करेंगे. इस बीच रास्ते में पड़ने वाले कंद कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी टेंपल, बागे बहू गार्डन घुमाते हुए कार रेलवे स्टेशन पहुंचा देगी. यहां शाम 7 बजे जम्मू राजधानी से सुबह 5.55 पर आप नई दिल्ली पहुंच जाएगे.
इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website) पर जाकर टूर पैकेज में पूरी जानकारी ले लें. या फिर आप इस लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01 पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-