गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने का प्लान करते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो धार्मिक स्थलों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप माता वैष्णो देवी कटरा जाना चाहते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन को लेकर कन्फ्यूजन है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस के बारे में.


ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन


माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है, यह बिल्कुल निशुल्क होता है. अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपको यात्रा पंजीकरण काउंटर पर जाना होगा. यहां आप अपनी सही जानकारी डालकर फॉर्म भरे. इसके बाद काउंटर से एक यात्रा पर्ची ले लें. पर्ची लेने के बाद यात्री अपनी यात्रा समय पर शुरू कर दें.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


आप अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा. यहां पर आपको वैष्णो देवी की यात्रा से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. वेबसाइट पर जाने के बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर डिटेल्स भरने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप वैष्णो देवी ट्रेन, फ्लाइट या टैक्सी आदि चीजों से जा सकते हैं. वैष्णो देवी के लिए जम्मू तवी और कटरा दो बड़े रेलवे स्टेशन है.


इन बातों का रखें ध्यान


ध्यान रहे अपनी पर्ची आप प्रिंट करवा लें. यात्रा पर्ची 1 दिन के लिए ही वैध है. आप एक बार में काम से कम 6 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा आप वैष्णो देवी जाने के 60 दिन पहले से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. अगर आप घोड़े की सवारी या हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टोकन बुक कर सकते हैं. किसी प्रकार की दिक्कत होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 01922-521444 पर कॉल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-  ऋषिकेश के पास ये पांच जगहें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है, यहां मिलेंगे जबरदस्त नजारे