Jyotirlinga Darshan: एक साथ करना है 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, महाराष्ट्र जाने का झट से बना लीजिए प्लान
भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिर हैं, जिनमें से पांच महाराष्ट्र में हैं. आज हम महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के बारे में बता रहे हैं. जहां आप आसानी से दर्शन कर सकते हैं.
सोमवार महादेव के भक्तों के लिए सबसे बड़ा दिन है. अधिकांश लोग भगवान शिव के विभिन्न मंदिरों की यात्रा करते हैं. भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिर हैं, जिनमें से पांच महाराष्ट्र में हैं. आज हम महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के बारे में बता रहे हैं.जहां आप आसानी से दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पुणे से 100 किलोमीटर की दूरी पर है और भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. यह मंदिर सह्याद्रि पर्वत में लगभग 3,250 फीट की ऊंचाई पर है. यहां भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य सहित ट्रेकर्स के लिए एक अच्छा स्थान है. भीमाशंकर मंदिर का खुलने का समय सुबह 4:30 बजे है और बंद होने का समय रात को 9:30 बजे है.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में तीन देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और महेश की छोटी-छोटी लिंगों में पूजा की जाती है. नासिक से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर त्र्यंबक पर्वत पर है. त्र्यंबकेश्वर मंदिर का खुलने का समय सुबह 5:30 बजे है और बंद होने का समय रात को 9:00 बजे है.
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
घृष्णेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल माना जाता है. घृष्णेश्वर मंदिर के गर्भगृह के अंदर में पुरुषों को अपने ऊपरी कपड़े निकालने की आवश्यकता होती है. यह एकमात्र ज्योतिर्लिंग है जहां भक्त अपने हाथों से शिवलिंग को छू सकते हैं. घृष्णेश्वर मंदिर खुलने का समय सुबह 5:30 बजे है, जबकि बंद होने का समय रात को 9:30 बजे है.
औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग
औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में है. जहां भगवान नागनाथ की पूजा की जाती है. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर में प्रार्थना करके, भक्त प्रत्येक प्रकार के विष से अपने को संरक्षित कर सकते हैं.औंधा नागनाथ मंदिर का खुलने का समय सुबह 4:00 बजे है बंद होने का समय रात को 9:00 बजे है.
परली वैजनाथ
परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग पार्ली, महाराष्ट्र में है. यह मंदिर विशेष रूप से भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है. कहा जाता है कि इस स्थान पर रावण ने भगवान शिव की पूजा की थी. पार्ली वैजनाथ मंदिर का खुलने का समय सुबह 5:00 बजे है और बंद होने का समय रात को 9:00 बजे है.
ये भी पढ़ें : IRCTC Tour Package: 5660 रुपये में तिरुपति जाने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं बुक