IRCTC Tour Package: नवरात्रि पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC ने लांच किया शानदार टूर पैकेज
IRCTC Tour Package : नवरात्रि पर आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के लिए एक स्पेशल पैकेेज लेकर आया है. जिसकी यात्रा 30 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.
![IRCTC Tour Package: नवरात्रि पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC ने लांच किया शानदार टूर पैकेज Visit Mata Vaishno Devi Temple on Navratri, IRCTC launches great tour package IRCTC Tour Package: नवरात्रि पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC ने लांच किया शानदार टूर पैकेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/a634a6745682e3e9babc9253448f93331663226127233276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package 2022: नवरात्रों के मौके पर अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC ने नवरात्रि स्पेशल ट्रेन टूर पैकेट की घोषणा की है. एक पैकेज के अंतर्गत 30 सितंबर 2022 को ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी.
वैष्णो देवी के लिए लॉन्च किया पैकेज
नवरात्रि के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी तीर्थ के दर्शन करने की योजना बनाते हैं. ऐसे में इस दौरान इस रूट पर भारी भीड़ देखने को मिलती है श्रद्धालुओं को कई बार कंफर्म टिकट और आसानी से टिकट नहीं मिल पाती है. इसी भारी मांग को देखते हुए, आईआरसीटीसी लिमिटेड ने नवरात्रों के मौके पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस पैकेज को लॉन्च करने का फैसला किया है.
इन शहरों से करवा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन 30 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. और इस टूर पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिनों की है. ये ट्रेन है गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद, लुधियाना आदि रेलवे स्टेशन से गुजरेगी. ऐसे में टूर पैकेज का लाभ इन इलाकों के लोग भी उठा सकते हैं और अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन में 600 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी जिसमें की 11 डिब्बे एसी थ्री टियर के होंगे. ट्रेन में पर्यटकों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. बता दें ई रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन भारत गौरव यात्रा के तहत चलाई जा रही है जिसमें कि नवरात्रों के दौरान यात्रियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे. इसकी बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.
एक ट्रेन में अपनी सीट बुकिंग के लिए प्रत्येक व्यक्ति की कीमत ₹13,780 है वहीं अगर आप 2 लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको ₹11,990 (प्रति व्यक्ति) का शुल्क देना होगा. इसके साथ ही 9717641764, 9717648888 इन नंबरों पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन बस कर लें ये 4 टोटके, कभी खाली नहीं होगी जेब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)