एक्सप्लोरर
Advertisement
Famous Ganesh Temples: गणेश चतुर्थी पर करें देश के सबसे प्रसिद्ध 10 गणपति मंदिरों के दर्शन
Ganesh Charurthi 2022: आज हम आपको देश के 10 सबसे फेमस गणपति के दर्शन पर ले जा रहे हैं. बप्पा के ये वो प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां जीवन में एक न एक बार जरूर जाना चाहिए.
Ganesh Temple To Visit: देशभर में पूरे धूमधाम से बप्पा का आगमन हो चुका है. तो जब भी बप्पा आते हैं अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आते हैं. गणेशोत्स्व में हर जगह का माहौल भक्तिमय में हो जाता है और हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आता है. भगवान गणेश सभी हिंदू देवताओं में श्रेष्ठ हैं और ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में जाने जाते हैं. भारत के कई राज्यों में भगवान गणेश के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनमें से कुछ सबसे प्रसिद्ध सिद्धिविनायक, अष्टविनायक, पझावंगदि गणेश और कुरुम्बिथर विनायक हैं. तो आज हम आपको देश के 10 सबसे फेमस गणपति के दर्शन पर ले जा रहे हैं. बप्पा के ये वो प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां जीवन में एक न एक बार जरूर जाना चाहिए.
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर भारत में भगवान श्री गणेश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और महाराष्ट्र के लोकप्रिय गणपति मंदिर में से एक है. सिद्धिविनायक मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्टों में से एक है. आपको गणेश चतुर्थी के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर अवश्य जाना चाहिए.
दगडूशेठ गणपति, पूणे
श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय गणेश मंदिर है और पूणे में प्रमुख आकर्षणों में से एक है. दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट अपनी स्वर्ण मूर्ति के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.
कनिपकम विनायक, चित्तूरी
कनिपकम विनायक मंदिर या श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर भारत के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है, जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर तिरुपति से 75 किमी दूर स्थित है.
डोड्डा गणपति, बैंगलोर
प्रसिद्ध डोड्डा गणेश मंदिर बैंगलुरु के बसवनगुडी में बुल टेम्पल रोड पर स्थित है. डोड्डा गणपति मंदिर की मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 16 फीट है. यह कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.
कर्पका विनायकर, थिरुप्पथुरी
कर्पका विनायक मंदिर या पिल्लैयार पट्टी पिल्लैयार मंदिर तमिलनाडु में थिरुप्पथुर स्थित भगवान गणेश को समर्पित रॉक-कट गुफा मंदिर है. कर्पका विनायक मंदिर चट्टानों को काटकर एक गुफा के अंदर भव्य रूप से बैठे गणेश के लिए सबसे प्रसिद्ध है.
गणेश मंदिर, इदागुंजिक
श्री विनायक देवरू भारत के पश्चिमी तट पर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में शहर में स्थित है. इदागुंजिक गणेश मंदिर भारत में सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थान है, जिसमें सालाना लगभग 1 मिलियन भक्त आते हैं.
अष्टविनायक-आठ गणेश मंदिर
अष्टविनायक यात्रा महाराष्ट्र में पूणे के आसपास स्थित भगवान गणेश के आठ प्राचीन पवित्र मंदिरों को कवर करती है. अष्टविनायक के आठ मंदिर और मूर्तियाँ हैं मोरेश्वर मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, बल्लालेश्वर मंदिर, वरदविनायक मंदिर, चिंतामणि मंदिर, गिरिजात्मज मंदिर, विघ्नहर मंदिर और महागणपति मंदिर.
गोकर्ण महागणपति मंदिर, गोकर्ण
गोकर्ण में महागणपति मंदिर महाबलेश्वर मंदिर के पास सड़क के बीच में स्थित है और एक बहुत लोकप्रिय तीर्थ स्थल है जहां भगवान गणेश की काली मूर्ति खड़ी मुद्रा में है.
चिंतामन गणेश मंदिर, उज्जैन
उज्जैन में चिंतामन भगवान गणेश मंदिर क्षिप्रा नदी के पार गणेश का एक लोकप्रिय मंदिर है और उज्जैन में उनकी दो पत्नियों सिद्धि और रिद्धि के साथ प्राचीन मंदिर है.
त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथंभौर
रणथंभौर किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है, साथ ही रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभौर पहाड़ी किला, राजस्थान में भगवान गणेश का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion