लक्षद्वीप, भारत का एक खूबसूरत द्वीप समूह, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साफ समुद्र तटों के लिए मशहूर है. अगर आप लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन पांच खास जगहों को जरूर देखें. इन जगहों की खूबसूरती इतनी अद्भुत है कि आपको विदेश भी फीका लगेगा. इन पांच जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करें और अपनी ट्रिप को यादगार बनाएं.






अगत्ती द्वीप
अगत्ती एक खूबसूरत द्वीप है लक्षद्वीप में. इस द्वीप का समुद्र बहुत सुंदर है. पानी इतना साफ है कि नीला दिखता है. किनारे पर सफेद रेत है जो बहुत सुंदर लगती है. यहां आप मजेदार चीजें कर सकते हैं. अगर आप तैरना जानते हैं, तो पानी के अंदर जाकर रंग-बिरंगी मछलियां देख सकते हैं. इसे स्नॉर्कलिंग कहते हैं. अगर आप साहसी हैं, तो गहरे पानी में जाकर स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं. यह बहुत मज़ेदार होता है.