वृंदावन और बरसाना में कपल्स अपनी होली को बना सकते हैं स्पेशल, राधा-कृष्ण का है खास कनेक्शन
वृंदावन में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है, एक-दूजे को लोग रंगों से रंगते हैं. वृंदावन की होली का सबसे खास आकर्षण राधा-कृष्ण की झांकी है.

Barsana Holi for Couples : बरसाने की विश्व प्रसिद्ध होली में दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं. ब्रज महोत्सव में होली इतनी कमाल और आकर्षक होती है कि कोई भी खुद को रोक नहीं पाता है. पूरे वृंदावन-बरसाने में जगह-जगह फूल, गुलाल और लट्ठ से होली खेली जाती है. कपल्स के लिए ये जगह और यहां की होली बेहद खास है. क्योंकि इसका कनेक्शन राधा-कृष्ण से है, जिनका प्यार हर किसी के लिए मिसाल है. ऐसे में अगर कपल्स इस बार ब्रज की होली में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखकर इसे स्पेशल बना सकते हैं.
ब्रज की होली, मस्तों की टोली
वृंदावन में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है, एक-दूजे को लोग रंगों से रंगते हैं. वृंदावन की होली का सबसे खास आकर्षण राधा-कृष्ण की झांकी है,जो खास तौर पर इस अवसर पर निकलती है. बरसाना में होली पर लठमार होली सबसे ज्यादा खास होती है. जिसमें महिलाएं पुरुषों को लाठियों से पीटती हैं. यह पारंपरिक खेल है, जो राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी से जुड़ा है.
वृंदावन और बरसाना में कपल्स होली बना सकते हैं स्पेशल
1. राधा-कृष्ण जैसा मजबूत रिश्ता
वृंदावन और बरसाना में होली वैसे तो हर किसी के लिए खास होती है लेकिन कपल्स के लिए यह काफी स्पेशल है. यहां का माहौल राधा-कृष्ण की तरह प्रेम करना और एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाता है. यहां का माहौल गजब का होता है, जिसमें कपल्स रंगों से अपने रिश्तों को राधा-कृष्ण की प्रेम की तरह मजबूत बना सकते हैं. अपने रिश्ते की खास शुरुआत कर सकते हैं. ब्रज की होली कपल्स को जिंदगीभर याद रहेगी और बार-बार उन्हें स्पेशल फील करवाएगी.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचना है तो रोजाना खाली पेट जरूर करें एक्सरसाइज, स्ट्रोक का जोखिम होगा कम
2. डांडिया खेल होली बनाएं स्पेशल
ब्रजमंडल में होली की धूम देखने के लिए कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में कपल्स भी यहां आते हैं. होली के मौके पर गोपिया ग्वालो के साथ डांडिया खेलती हैं. कपल्स भी ब्रज की वेष-भूषा में खुद को सजाकर डांडिया खेल इस अवसर को स्पेशल बना सकते हैं.
3. लोकगीत में उठाएं आनंद
लोकगीत और रसिया का आनंद भी कपल्स बरसाने और वृंदावन में उठा सकते हैं. बरसाने में होली के दौरान राधा-कृष्ण की वार्तालाप पर बेस्ड प्रसिद्ध लोक गीत गाए जाते हैं. जिसका आनंद कपल्स और बाकी लोग उठा सकते हैं.
4. रिश्तों में प्रतिरोध नहीं सिर्फ प्यार होना चाहिए
मान्यता है कि भगवान कृष्ण की गांव नंदगांव की लड़के बरसाना में राधा रानी के मंदिर पर अपना झंडा लगाने की कोशिश करते हैं और महिलाएं इन्हें एकजुट होकर रोकती हैं. उन्हें लठ से मार मार कर वहां से भगाने की कोशिश करती हैं. इस दौरान पुरुषों को महिलाओं के साथ प्रतिशोध की अनुमति नहीं होती है. अगर लड़के या पुरुष को महिलाएं पकड़ लेती हैं तो उन्हें कपड़े और श्रृंगार पहनाकर नचाते हुए पिटती हैं. इससे रिश्तों में मधुरता आती है. इस स्पेशल महोत्सव में शामिल होकर कपल्स इस होली को बेहद स्पेशल बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

