(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Hacks: घूमने- फिरने में खूब हो रहा है फिजूल खर्च तो कैसे होगी बचत यहां जानिए.... इस तरह बनाएं प्लान
अगर आप किसी ट्रिप पर जाते हैं और जरूरत से ज्यादा पैसा और समय आपका खर्च होता है इससे मूड ऑफ हो जाता है. जानिए कैसे आप एक अच्छी, किफायती ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Travel Hacks: एक यात्रा के कई प्रकार के लाभ हैं. फिर चाहे आपकी यात्रा किसी बीच पर सन बाथ वाली हो या बहु-देशीय हो. ट्रैवल करने से आप अपनी दैनिक जिंदगी से तो अलग होते ही हैं. साथ ही नए लोगों से मुलाकात, दूसरा खान-पान और वातावरण भी बदलता है. अच्छी यात्रा में आपका पैसा और समय बहुत मायने रखता है. अगर आप किसी यात्रा पर निकलने से पहले प्लानिंग नहीं करतें तो इससे अंत समय में फिजूल खर्च और समय दोनों खराब होता है. फिजूल खर्च से हर कोई बचना चाहता है. हम भारतीय तो 1-1 रूपये बचने पर अलग ही खुशी महसूस करते हैं. जब आप किसी अनप्लान्ड यात्रा से घर लौटते हैं और अपना खर्चा और समय देखते हैं तो आपको ये फील होने लगता है कि ये यात्रा सफल नहीं रही. आप ये सोचने लगते हैं कि अगर सही से प्लानिंग की गई होती तो कुछ पैसे बच जाते. एक अच्छी यात्रा के लिए ये जरूरी है कि आप पहले से प्लानिंग करें. इससे आपका पैसा और समय दोनों बचेगा. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप एक अच्छी यात्रा कैसे प्लान कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में ट्रैवलिंग उत्साही और हॉप एंड बोप की संस्थापक एकता मोहनानी कामरा ने कुछ गेम-चेंजिंग ट्रैवल हैक्स साझा किए हैं जो आपको पैसा बचाने में मदद करेंगे.
ऑफ-सीज़न यात्रा
अगर आप कम पैसों में अपनी मनपसंद जगह घूमना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफ-सीज़न यात्रा सबसे अच्छी है. ऑफ-सीज़न में न केवल आप उस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे बल्कि आते-जाते और ठहरते वक्त मिलने वाली सुविधाओं की क्वालिटी भी अलग होगी. दरअसल, सीजन के समय भीड़ के चलते सुविधाओं का उतना आनंद नहीं मिल पाता जितना ऑफ-सीज़न में एक यात्री को मिल सकता है.
पैक लाइट- पैक स्मार्ट
यात्रा में कभी भी लगेज को अपना बोझ न बनाएं. कोशिश करें कि कम से कम सामान अपने साथ यात्रा में ले जाएं जिससे आप स्वतंत्र होकर घूम-फिर और नए लोगों को जान सके. स्वतंत्र होने से आप जब चाहे किसी बार, क्लब, किसी पहाड़ी या किसी होमस्टे में रुकने का प्लान कर सकते हैं. अगर लगेज ज्यादा होगा तो आप एंड मूमेंट पर चीजे बदल नहीं सकते.
प्री बुकिंग
अगर आप कोई यात्रा प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए पहले ही टिकट, होटल, खाने-पीने आदि सभी की बुकिंग कर लें. ऑनलाइन वेबसाइट पर रेट कंपेयर करें और सबसे किफायती दाम पर अपनी यात्रा को पहले ही प्लेन कर लें. इससे ये फायदा होगा कि एंड मूमेंट पर आपको इन सब चीजों में नहीं उलझना पड़ेगा और आप स्वतंत्र होकर अपने ट्रिप का मजा ले सकते हैं.
पैसे के लेन-देन से बचें
अगर आप बहु-देशीय यात्रा प्लान कर रहे हैं तो हवाई अड्डे पर पैसों के लेन-देन से बचें. कोशिश करें कि अपने लिए ऐसा ट्रेवल प्लान चुनें जिसमें सभी चीजें शामिल हो जैसे खान-पान, आना-जाना घूमना आदि. इससे आपको पैसों की जरूरत कम पड़ेगी और लेनदेन से आप बचेंगे.
स्थानीय सिम खरीदें
अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के बजाय स्थानीय सिम खरीदना हमेशा अक्लमंदी वाला काम है. स्थानीय सिम कार्ड डीलर लगभग सभी हवाई अड्डों पर आपको मिल जाएंगे जिनसे आप डाटा पैकेज ले सकते हैं. इसके फायदे ये हैं कि आपको स्थानीय टैरिफ पर स्थानीय नंबर मिलता है और दूसरा आपके पास इसके लिए कोई समय सीमा या नहीं है. अगर आप अंतरराष्ट्रीय रोमिंग वाला सिम खरीदते हैं तो इसका चार्ज भी ज्यादा होता है और एक सीमित समय के लिए आपको ये मिलता है.
कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करें
अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हैं तो हवाई अड्डे में मनी कन्वर्ट के बजाय स्थानीय मुद्रा के लिए एटीएम का उपयोग करें. इंटरनेशनल लेवल के ट्रेवल पर इससे आपका बहुत पैसा बच जाएगा क्योकि दोनों जगह चार्जेस अलग-अलग होते हैं.
यह भी पढ़ें:
High Blood Pressure: बीमारी का आधा इलाज तो घर पर ही हैं, हर दिन रखें इन 5 बातों का ध्यान...नॉर्मल हो जाएगा बीपी