नदी के नीचे बनी मेट्रो में आपको भी करनी है यात्रा? जानिए कब से शुरू होगी ये ट्रेन
Metro In Water: कोलकाता में नदी के अंदर चलने वाली देश की पहली मेट्रो 15 मार्च से सामान्य जनता के लिए खुल जाएगी. आइए जानते हैं विस्तार से कि एक दिन में कितनी मेट्रो चलेगी और कितने-कितने देर में.
![नदी के नीचे बनी मेट्रो में आपको भी करनी है यात्रा? जानिए कब से शुरू होगी ये ट्रेन want to travel in the metro built under the river Know when this train will start नदी के नीचे बनी मेट्रो में आपको भी करनी है यात्रा? जानिए कब से शुरू होगी ये ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/6b96ca42419a5951576a51abd63d5f1f1710072140894905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में नदी के अंदर चलने वाली देश की पहली मेट्रो में हाल ही में यात्रा की. यह मेट्रो सेवा अब तक सामान्य जनता के लिए शुरू नहीं हुई है, लेकिन लोगों की प्रतीक्षा का समय समाप्त होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस शुक्रवार यानि 15 मार्च से कोलकाता के हुगली नदी के नीचे चलने वाली पूर्व-पश्चिम मेट्रो सामान्य जनता के लिए खुल जाएगी, यात्री उस दिन से इस मेट्रो में सवारी कर सकते हैं. अगर आप भी कोलकाता मे रहते हैं या आप कुछ दिनों में कोलकाता जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है.
कितने बजे से कितने बजे तक चलेगी
अगले शुक्रवार से न्यू गरिया से रूबी और जोका-तारतला से माज़रहट तक बढ़े हुए खंड पर भी मेट्रो सेवा शुरू होगी. कोलकाता मेट्रो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिन की पहली मेट्रो हावड़ा और एस्प्लैनेड स्टेशन से सात बजे चलेगी. मेट्रो दिनभर नौ बजे से रात 11 बजे तक चलेगी. शाम 5 बजे से 8 बजे तक हर 12 मिनट मेट्रो चलेगी. यात्री हावड़ा मैदान या हावड़ा स्टेशन से शहर के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर जा सकते हैं.
कितनी मेट्रो चलेगी और कितने-कितने देर में चेलगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च को नीचे गंगा मेट्रो का उद्घाटन किया. एस्प्लैनेड मेट्रो स्टेशन से कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ एक मेट्रो यात्रा भी की कोलकाता मेट्रो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिन की पहली मेट्रो हावड़ा और एस्प्लैनेड स्टेशन से सात बजे को दौड़ेगी. मेट्रो सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी. एक दिन में कुल 130 मेट्रो यात्री सेवा जारी रहेंगी. मेट्रो सेवाएं शीर्ष समय में हर 12 मिनट में और अन्य समयों में हर 15 मिनट में उपलब्ध रहेंगी.
ये भी पढ़ें : आखिर फ्लाइट अटेंडेंट ने क्यों कहा फ्लाइट में नहीं खाना चाहिए फूड, जानें ये रोचक वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)