Railway Shri Ram Yatra: आप भी राम भक्त हैं और भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपके लिए एक बेहद शानदार मौका लेकर आया है जिससे आर भगवान राम से जुड़ी हर जगह पर बड़ी आसानी से घूम सकते हैं. रेलवे ने इस यात्रा को श्री रामायण यात्रा नाम दिया है. इसके यात्रा में आप बहुत कम खर्च में भगवान राम की जन्म नगरी अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक आसानी से बहुत कम पैसों में घूम सकते हैं.
यह पूरा टूर 17 दिन और 16 रातो का है. IRCTC की ओर इस पूरी टूर में कई खास सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें खाना और घूमना शामिल है. बता दें कि इस श्री रामायण यात्रा के तहत आपको भगवान राम से जुड़ी हुई कई ऐतिहासिक जगहों पर ले जाया जाएगा. इसमें यात्रियों को कैब की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें होटल में रूकने का भी इंतजाम किया जाएगा. IRCTC के अनुसार यह टूर 7 नवंबर 2021 से शुरू होगी.
श्री रामायण यात्रा के तहत इन जगहों पर कर सकेंगे सैर
यह यात्रा अयोध्या की राम जन्मभूमि, सरयू घाट और हनुमान गढ़ी से शुरू होगी.
इसके बाद उसका अगला पड़ाव नंदीग्राम है. यहां आप भारत-हनुमान मंदिर और भरत कुण्डी के दर्शन कर पाएंगे.
इसके बाद आप जनकपुर पहुंचेंगे. यहां आप राम-जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे.
इसके बाद आप सीतामढ़ी जाएंगे जहां आप सीतामढ़ी और पुनौरा धाम के दर्शन करेंगे.
इस सफर का अगला पड़ाव वाराणसी होगा. यहां आप तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.
इसके बाद आप प्रयागराज पहुंचेंगे जहां आप भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे.
इसके बाद आप श्रृंगवेरपुर पहुंचेंगे जहां आप श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर के दर्शन करेंगे.
इसका बाद आप चित्रकूट जाएंगे जहां गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर के दर्शन करेंगे.
फिर आप नासिक पहुंचेगे जहां आप त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर के दर्शन करेंगे.
इसके बाद अगला पड़ाव होगा हम्पी. यहां अंजनद्री हिल, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर, माल्यवंत रघुनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.
इस सफर का आखिरी पड़ाव होगा रामेश्वरम. यहां आप शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन करेंगे.
कितना आएगा खर्च इस सफर में
इस सफर में अगर आप अकेले जाते हैं तो एसी फर्स्ट क्लास में आपको 1,12,955 का खर्च आएगा. वहीं दो लोगों में 1,02,095 पैसे खर्च होंगे. अगर आप सेकंड एसी में ट्रैवल करते हैं तो आपको 93,810 और दो लोगों में 82,950 रुपए खर्च होंगे. इसकी जानकारी IRCTC पर दी गई है. इस ट्रेन को आप दिल्ली, सफदरजंग, अयोध्या, सीतामढ़ी, वाराणसी, मानिकपुर जंक्शन, नासिक रोड से पकड़ सकते हैं. फिर यह दिल्ली वापस भी लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें-